Mark Boucher का बयान और Rohit Sharma की वाइफ Ritika Sajdeh का कमेंट, बड़ी गड़बड़ है रे बाबा - क्रिकट्रैकर हिंदी

Mark Boucher का बयान और Rohit Sharma की वाइफ Ritika Sajdeh का कमेंट, बड़ी गड़बड़ है रे बाबा

MI टीम के कोच Mark Boucher के बयान से खुश नहीं है रोहित की वाइफ।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

जब से Rohit Sharma को मुंबई इंडियंस टीम ने की कप्तानी से हटाया है, तब से फैन्स हद से ज्यादा गुस्सा हैं और MI टीम को अभी तक Troll किया जा रहा है। इस बीच MI टीम के लिए मुसीबत और बढ़ गई है, जिसका कारण है Mark Boucher का एक बयान और बयान रोहित से जुड़ा हुआ है। साथ ही इस बयान पर हिटमैन की वाइफ Ritika Sajdeh के कमेंट ने आग में घी डालने वाला काम कर दिया है।

Rohit Sharma को लेकर ऐसा क्या बोल दिया Mark Boucher ने?

एक पॉडकास्ट में बात करते हुए पहले तो Mark Boucher ने, रोहित शर्मा की IPL और टीम इंडिया के लिए कप्तानी को लेकर तारीफ की। उसके बाद में उन्होंने हिटमैन यानी रोहित शर्मा को MI टीम की कप्तानी से हटाने को लेकर बात की, इस दौरान Boucher ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे रोहित की वाइफ भड़क गई। Boucher ने कहा कि हमें रोहित बल्लेबाज के तौर पर चाहिए, आगे उन्हें कहा की भारत में लोग कप्तानी से हटाने के फैसले को लेकर भावुक हैं लेकिन ये पूरी तरह क्रिकेट को देखते हुए फैसला लिया गया था और ये फैसला आसान नहीं था।

Mark Boucher का बयान और Ritika Sajdeh का गुस्सा

*MI टीम के कोच Mark Boucher के बयान से खुश नहीं है Rohit Sharma की वाइफ।
*Ritika Sajdeh ने गुस्से में आ कर किया रील वीडियो पर एक कमेंट।
*हिटमैन की वाइफ रितिका ने कमेंट कर लिखा- इसमें बहुत सारी चीजें गलत है ।
*अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है रितिका का ये कमेंट।

Rohit Sharma की वाइफ Ritika Sajdeh ने किया था ये कमेंट

Mark Boucher वाली रील की डिलीट, लेकिन X पर मिला वीडियो

हार्दिक की तारीफ की है कोच ने काफी ज्यादा

वहीं इस पॉडकास्ट में Mark Boucher ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की, साथ ही बताया कि हम हार्दिक को बतौर खिलाड़ी ही लाया थे लेकिन बाद फैसला बदल गया। मार्क ने कहा कि हार्दिक में कप्तानी के काफी अच्छे SKILL हैं और वो 2 सीजन गुजरात के लिए कमाल कर चुके हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए