भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
Riyan Parag ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में ये बड़ा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं पराग
अद्यतन - Oct 27, 2023 4:20 pm

भारतीय घरेलू क्रिकेटर और आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग (Riyan Parag) ने टी-20 क्रिकेट में एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि पराग भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट की लगातार 6 पारियों में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
तो वहीं रियान पराग ने यह कारनामा आज 27 अक्टूबर, शुक्रवार को जारी सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी 2023 में असम के लिए खेलते हुए केरल के खिलाफ 33 गेंदों में 57 रनों का पारी खेल कर किया। साथ ही बता दें कि वह जारी टूर्नामेंट में कमाल की फाॅर्म में चल रहे हैं।
Riyan Parag becomes the first player in history to score 6 consecutive fifties in T20s. pic.twitter.com/ld79d76CGi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 27, 2023
असम बनाम केरल, सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी 2023 ग्रुप बी मैच का हाल:
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो रियान पराग की तूफानी पारी की बदौलत असम ने मुकाबले में 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर ली है। बता दें कि मैच में असम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन की केरल टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना पाई। केरल की ओर से 46* रनों की पारी अब्दुल बासित ही खेल पाए।
तो वहीं जब असम इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसके एक के बाद लगातार विकेट गिर रहे थे, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करने आए हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग ने एक छोर को संभाल कर रखा और अपनी टीम को मैच जिता कर ही लौटे। पराग ने 57* रनों की नाबाद पारी खेली, तो अपनी इस पारी के दौरान रियान ने 1 चौका और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: ‘टोफू से लेकर डिम सम्स’ ये है वर्ल्ड कप में Virat Kohli की शानदार डाइट जिससे रहते हैं वे सुपरफिट
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो