विराट कोहली को लेकर अमित मिश्रा के दिए गए बयान पर अब रॉबिन उथप्पा ने रखा अपना पक्ष - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली को लेकर अमित मिश्रा के दिए गए बयान पर अब रॉबिन उथप्पा ने रखा अपना पक्ष

रॉबिन उथप्पा अमित मिश्रा और विराट कोहली के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं। यही नहीं इन सभी खिलाड़ियों ने साथ में इंडिया A और घरेलू क्रिकेट में भी खेला हुआ है। रॉबिन

virat kohli and robin uthappa (pic source-twitter)
virat kohli and robin uthappa (pic source-twitter)

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने हाल ही में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कई बड़े खुलासे किए थे। उन्होंने विराट कोहली को लेकर ऐसी कई बातें बताई थी जिसको सुन तमाम क्रिकेट फैंस दंग रह गए थे।

अब इसी को लेकर पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने अपना पक्ष रखा है। रॉबिन उथप्पा ने अमित मिश्रा को उनके बयान को लेकर गलत ठहराया है। बता दें, रॉबिन उथप्पा अमित मिश्रा और विराट कोहली के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं। यही नहीं इन सभी खिलाड़ियों ने साथ में इंडिया A और घरेलू क्रिकेट में भी खेला हुआ है। रॉबिन उथप्पा इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ 2009 और 2010 सीजन में थे।

रॉबिन उथप्पा ने खुलासा किया कि विराट कोहली में बहुत जल्दी ही बदलाव देखने को मिले और यह सच में भारत के लिए कमाल की बात थी। रॉबिन उथप्पा ने cricket.com/tv पर कहा कि, ‘मैंने विराट कोहली को Brash युवा दिल्ली लड़के से इंसान बनते हुए देखा है। उनका यह बदलाव सच में शानदार रहा है। जो हम लोग विराट कोहली को आज देख रहे हैं वैसे वो 15 साल पहले नहीं थे।

एक चीज जो चीकू के बारे में मैंने हमेशा कही है कि उन्होंने खुद पर विश्वास जताया है। जब मैं 19 साल के युवा विराट कोहली को सुनता हूं तो वो खुद के बारे में ही बात करते हैं और उन्हें अपने ऊपर काफी विश्वास होता है लेकिन अगर आप 10 साल के बाद उन्हें सुन तो यह जरूर कहेंगे कि बेहतरीन बल्लेबाज ने जो भी कहा वो सब ठीक है और बिल्कुल सही है।’

बहुत जल्द क्रिकेट फील्ड पर फिर से नजर आएंगे विराट कोहली

बता दें, विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली थी। उन्होंने 76 रन बनाए थे जिसकी वजह से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन जड़े थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका इस मैच में 20 ओवर में 169 रन ही बना पाया और भारत ने इस मैच को 7 रनों से अपने नाम किया।

इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब उन्हें सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ही खेलते हुए देखा जाएगा। फिलहाल अनुभवी बल्लेबाज को आराम दिया गया है लेकिन बहुत जल्द उन्हें फिर से क्रिकेट फील्ड पर देखा जा सकता है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?