नहीं सुधरेंगे ये पाकिस्तानी! रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर मनाया जश्न - क्रिकट्रैकर हिंदी

नहीं सुधरेंगे ये पाकिस्तानी! रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर मनाया जश्न

कल पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला रहा था फ्लॉप।

Rohit Sharma and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच कल खेले गए मैच में भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा लेकिन उसके बाद जिस तरह से टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने वापसी की उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। बता दें कि, दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रद्द हो गया था और अंत में भारत और पाकिस्तान को एक-एक अंक मिला। 

शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली पाकिस्तान की गेंदबाजी क्रम ने भारत के टॉप ऑर्डर पर कहर बरपाया। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को शाहीन अफरीदी ने बोल्ड किया। वहीं उसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी जल्दी आउट हो गए। 

हालांकि ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने मौके का फायदा उठाया और टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला। इस साझेदारी ने भारत की पारी में जान फूंक दी और टीम इंडिया अंत में 266 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही। हार्दिक और ईशान दोनों ही अपना शतक पूरा करने से चूक गए।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम को लेकर सलमान बट ने दिया बड़ा बयान

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “मैं पहले कह रहा था कि जब (भारतीय टीम में) ऐसे बड़े दबाव वाले मैच की बात आती है, तो 2-3 खिलाड़ियों के अलावा अनुभव की कमी होती है। आज भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह हुई कि उनके मुख्य खिलाड़ी (रोहित शर्मा और विराट कोहली) जल्दी आउट हो गए और उनके युवा खिलाड़ियों ने वापसी करवाई। वे उन्हें सम्मानजनक स्कोर तक ले गए।”

हालांकि इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला लेकिन फिर भी कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान टूर्नामेंट के सुपर-4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा। भारत के लिए आगे का रास्ता साफ लेकिन चुनौतीपूर्ण है। अब उन्हें अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में नेपाल के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना होगा।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: मोहम्मद शमी को लेकर टीम मैनेजमेंट पर बरसे संजय मांजरेकर

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज