जल्द ही एक्शन में दिखेंगे 'रो-को', 4 अक्टूबर को हो सकती है ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा

जल्द ही एक्शन में दिखेंगे ‘रो-को’, 4 अक्टूबर को हो सकती है ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा

दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों ने अपना आखिरी मैच न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध फरवरी-मार्च में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था।

Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Twitter/X)
Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Twitter/X)

भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर भारतीय जर्सी में खेलते नजर आएंगे। एक लंबे अंतराल के बाद सभी दर्शक अपने चहेते खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे में आमने-सामने देखेंगे। दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों ने अपना आखिरी मैच न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध फरवरी-मार्च में हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था।

दोनों ही खिलाड़ियों के टेस्ट और टी20ई क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के कारण, वे केवल वनडे मैच खेलते नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कल यानी चार अक्टूबर को भारत का एकदिवसीय दल घोषित करेगा। यह दल ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन एकदिवसीय मैच 19 अक्टूबर से खेलेगा। पहला मैच पर्थ के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा और बाकी दोनों मैच एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे।

क्या है रोहित और कोहली का अलग लक्ष्य?

हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने मात्र नौ महीनों में दो आईसीसी खिताब अपने नाम किए थे। परंतु भारत का 2023 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने का सपना अधूरा रह गया। भारतीय दल की ऑस्ट्रेलिया से उस हार के बाद यह पहली वनडे श्रृंखला है। इस बीच दोनों खेमों ने एक 50 ओवरों का मैच, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में खेला था, जहां भारत विजयी रहा था।

रोहित शर्मा और विराट कोहली इस श्रृंखला के साथ 2027 में होने वाले विश्व कप की तैयारी आरंभ करेंगे। दोनों ही खिलाड़ियों के लिए यह कार्य आसान नहीं होगा, उन्हें अच्छे फॉर्म के साथ ही अपनी फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करना होगा। अगले विश्व कप के समय रोहित 40 वर्ष के होंगे, तो वहीं विराट 39 वर्ष के हो जाएंगे। इसी कारण उनका अपनी फिटनेस पर ध्यान देना अति आवश्यक रहेगा।

रोहित और कोहली को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ भारत ‘ए’ टीम में नहीं चुना गया। हाल ही में भारत ‘ए’ ने दो मैचों की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज 1-0 के अंतर से जीती थी और वे कानपुर में पहले अनौपचारिक वनडे में 171 रनों की जीत के बाद मैदान पर आ रहे हैं, जिसमें अभी दो और वनडे मैच खेले जाने बाकी हैं।

close whatsapp