'उनकी बल्लेबाजी आंखों को सुकून देती है..'- रोहित शर्मा को लेकर खास बात बोल गए मार्नस लाबुशेन - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उनकी बल्लेबाजी आंखों को सुकून देती है..’- रोहित शर्मा को लेकर खास बात बोल गए मार्नस लाबुशेन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था।

Rohit Sharma Marnus Labuschagne (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma Marnus Labuschagne (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। टीम इंडिया ने 2-1 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था। सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों में भारत के आगे बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मैच में शानदार वापसी की थी। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट मैच जीता और फिर दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था।

टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज जीती थी। भारत दौरे के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बातचीत करते हुए नजर आए। इसी दौरान एक फैन ने लाबुशेन से रोहित शर्मा को लेकर सवाल पूछा। जिसका जवाब देते हुए लाबुशेन ने फैंस का दिल जीत लिया।

रोहित शर्मा को लेकर मार्नस लाबुशेन ने कही बड़ी बात

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में हैं। विदेशी खिलाड़ी भी रोहित शर्मा को अपना आइडल मानते हैं। सोशल मीडिया में एक फैन ने मार्नस लाबुशेन से पूछा कि, ‘रोहित शर्मा को एक शब्द में परिभाषित कीजिए।’ जिसका जवाब देते हुए मार्नस लाबुशेन ने लिखा, ‘एक शब्द से ज्यादा, उनको बल्लेबाजी करते हुए देखना आंखो को सुकून देता है।’

इसके बाद एक फैन ने मार्नस लाबुशेन से पूछा कि ‘अगर आपको फैब 4 के साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा तो वह कौन होंगे।’ जिसका जवाब देते हुए मार्नस लाबुशेन ने कहा, ‘वह विराट कोहली होंगे। फिर हम दो रन तेजी से भाग सकते हैं।’

क्रिकेटर के रूप में यह है लाबुशेन की सबसे बड़ी चुनौती

मार्नस लाबुशेन ने इन सवालों के अलावा एक क्रिकेटर होने की सबसे बड़ी चुनौती का उजागर किया। मार्नस लाबुशेन के कहा, ‘हमेशा आपके दिमाग मे प्रदर्शन जारी रखने की मानसिक चुनौती होती है। जहां आप सफल होने से ज्यादा असफल होते हैं।’

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीसरा टेस्ट मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की की थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा।

close whatsapp