टी-20 सीरीज जीतने के लिए रोहित शर्मा को उठाने होंगे यह कदम, तब सीरीज होगी टीम इंडिया के कब्जे में - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 सीरीज जीतने के लिए रोहित शर्मा को उठाने होंगे यह कदम, तब सीरीज होगी टीम इंडिया के कब्जे में

कप्तान रोहित शर्मा और क्रृणाल पांड्या के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1  से बराबरी कर ली। सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 80 रनों से हराया था। अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें हर हाल में इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।

रोहित के नेतृत्व में दूसरा टी20 जीतकर भले ही टीम इंडिया ने एक बार फिर जीत की लय हासिल कर ली हो लेकिन सीरीज का अंतिम मुकाबला भारत के लिए आसान नहीं होगा। इस मैच को जीतने के लिए टीम को यह चार बड़े कदम उठाने होंगे….

मोमेंटम बरकरार रखना होगा : टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए अपना मोमेंटम बरकरार रखना होगा। रोहित के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन कभी बहुत अच्‍छा रहता है तो कभी टीम बहुत खराब खेलती है।

गेंदबाजी : आज के मैच में जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है। क्रृणाल ने 3 बड़े बल्लेबाजों को शुरुआती ओवर में ही पैवेलियन भेजकर मेजबान टीम पर जो दबाव बनाया, उसने टीम की जीत में बड़ी भूमिका अदा दी। गेंदबाजों को अगले मैच में भी ऐसा भी खेल दिखाना होगा। इसके लिए उन्हें लगातार अपने गेंदबाजों को बूस्ट करना होगा।

सलामी बल्लेबाजों की अच्छी बल्लेबाजी : अगर भारत को सीरीज जीतना है तो रोहित शर्मा और शिखर धवन को तीसरे मैच में भी अच्छी शुरुआत करना होगी। आज रोहित और शिखर ने टीम को जो शुरुआत दी उसने अन्य बल्लेबाजों का काम आसान कर दिया।

मध्यम क्रम  : फाइनल में टीम इंडिया के मध्यम क्रम की एक बार फिर परीक्षा हो सकती है। अकसर देखते में आता है कि शुरुआती विकेट गिरने के बाद भारत का मध्यम क्रम दबाव में आ जाता है। बल्लेबाजों को विकेट थ्रो करने से बचना होगा। रोहित को इसके लिए बल्लेबाजों से बात करना चाहिए।

close whatsapp