वीडियो: पुल शॉट के लिए ट्रोल होने के बाद रोहित ने शुरू की फाफ डु प्लेसिस के अंदाज में बल्लेबाजी - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: पुल शॉट के लिए ट्रोल होने के बाद रोहित ने शुरू की फाफ डु प्लेसिस के अंदाज में बल्लेबाजी

मोहाली टेस्ट की पहली पारी में 29 रन बनाकर आउट हुए रोहित।

Rohit Sharma. (Image source: Twitter)
Rohit Sharma. (Image source: Twitter)

रोहित शर्मा भले इन दिनों टीम इंडिया के ऑल फॉर्मेट में कप्तान हों, लेकिन कप्तान बनने के बाद से वो उस अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं जैसे पहले किया करते थे। चाहे वो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज हो या श्रीलंका के खिलाफ जारी यह सीरीज हो, हिटमैन का बल्ला एक दो पारी को छोड़कर, हर समय खामोश ही रहा है।

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच बतौर कप्तान उनके लिए पहला मैच था। घरेलू टेस्ट में रोहित शर्मा का औसत जबर्दस्त है, ये सब कुछ देखकर फैंस यही कयास लगा रहे थे कि वो कमजोर श्रीलंकाई गेंदबाजी अटैक के खिलाफ बड़ी पारी खेलेंगे। रोहित ने शुरुआत भी कुछ उसी अंदाज में की और कुछ बेहतरीन शॉट लगाए।

मोहाली टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे हिटमैन

लेकिन 29 के व्यक्तिगत स्कोर पर रोहित पुल शॉट खेलकर आउट हो गए। ये वो शॉट है जिसपर रोहित को महारत हासिल है, लेकिन इन दिनों यही शॉट उनकी कमजोरी बन गई है और वो अक्सर इसी शॉट पर आउट होते हैं। विंडीज सीरीज से लेकर अब तक रोहित ने कई बार ये शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा गंवाया है।

जब रोहित शर्मा ने पहली टेस्ट में भी पुल शॉट अपना विकेट गंवाया तो फैन भी इससे बेहद निराश दिखे और उन्होंने जमकर उन्हें ट्रोल किया। इस बीच जब रोहित आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो वहां कुछ अलग-अलग शॉट की प्रैक्टिस करते हुए दिखे और इसी दौरान वो दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस की बल्लेबाजी स्टांस की नकल करते हुए नजर आए।

यहां देखिए रोहित का वो वीडियो

भारत की पहली पारी के 43 वें ओवर के दौरान ड्रेसिंग रूम में प्रोटियाज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस की नकल करते हुए देखए करते हुए देखे गए। ये पूरा मामला उस दौरान का है जब क्रीज पर विराट कोहली के साथ हनुमा विहारी बल्लेबाजी कर रहे थे।  हिटमैन की ओर से डु प्लेसिस के बल्लेबाजी के नकल का ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो गया है, जो फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है।

close whatsapp