रोहित शर्मा इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के बेहद करीब, बन जाएंगे सबसे अधिक छ्क्के लगाने वाले बल्लेबाज़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के बेहद करीब, बन जाएंगे सबसे अधिक छ्क्के लगाने वाले बल्लेबाज़

Rohit Sharma in second ODI against NZ (Image source Twitter)
Rohit Sharma (Image source Twitter)

टी 20 क्रिकेट में इस बात के मायने हैं कि कौन सा बल्लेबाज़ कितना बड़ा हिटर है। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और डेविड मिलर, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल अपने आप में बहुत बड़े हिटर हैं और जब ये बल्लेबाज़ रंग में हों तो फिर किसी भी गेंदबाज़ की खैर नहीं। लेकिन बड़ी टीमों के इन बड़े नामों से भी बड़ा हिटर अफगानिस्तान टीम में है।

अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने की सूची पर नज़र डालें तो क्रिस गेल और मार्टिन गुप्टिल का नाम सबसे ऊपर नज़र आता है। दोनों ही बल्लेबाजों ने 103-103 छक्के लगाए हैं। अपने रोहित शर्मा 98 छक्के लगा चुके हैं और जल्द ही इस लिस्ट में शीर्ष पर नज़र आएंगे। रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं।

न्यूज़ीलैंड में वनडे सीरीज़ के बाद टी20 सीरीज़ होनी है, जिसमें रोहित इस फॉर्मेट में दुनिया में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना सकते हैं। फिलहाल रोहित यह रिकॉर्ड बनाने से केवल 5 छक्के दूर हैं।

हालांकि न्यूज़ीलैंड के कोलिन मुनरो भी 49 मैचों में 84 छ्क्कों के साथ इस लिस्ट में लगातार आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन रोहित को फिलहाल उनसे कोई खतरा नहीं। अफगानिस्तान के मोहम्मद शहज़ाद ने भी टी 20 क्रिकेट में कुल 72 छक्के लगाऐ हैं, लेकिन डिविलियर्स, मैक्सवेल, और मिलर का नाम इस लिस्ट में शहज़ाद से कहीं नीचे है। डिविलियर्स ने टी 20 में अब तक 60 छक्के लगाए हैं। मैक्सवेल भी 67 छक्के लगाने में सफल रहे हैं। भारत के सुरेश रैना 58 जबकि मिलर 50 छक्के लगा चुके हैं।

किसी बल्लेबाज़ की कुल क्षमताओं की बात करें तो शहज़ाद डिविलिर्स, मैक्सवेल, मिलर के सामने कहीं नहीं ठहरते, लेकिन जो रिकॉर्ड बुक कहती है वह यह है कि शाहज़ाद ने अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में इन दिग्गज बल्लेबाज़ों से अधिक छक्के लगाए हैं। इसलिए शहज़ाद को रिकॉर्ड बुक तो इन बड़े बल्लेबाजों से बड़ा हिटर मान रही है।

शहज़ाद अफगानिस्तान से हैं और इस टीम ने कम समय में गज़ब की तरक्की की है। इसीलिए उनकी यहां चर्चा हो रही है। वैसे रोहित शर्मा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी 20 क्रिकेट में सर्वाधिक छ्क्कों का रिकॉर्ड बना पाते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

close whatsapp