टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को लेकर कर दी यह बात साफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को लेकर कर दी यह बात साफ

रोहित शर्मा का कहना है कि शमी अब अपनी पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं।

Mohammed Shami (Photo Source: Twitter)
Mohammed Shami (Photo Source: Twitter)

जब ठीक टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे तो टीम इंडिया की मुश्किलें सातवें आसमान पर थी। लेकिन अब अनुभवी मोहम्मद शमी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किए जाने के बाद, भारतीय टीम की डेथ ओवर में गेंदबाजी थोड़ा बेहतर देखने को मिल सकती है।

हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास रिप्लेसमेंट के रूप में काफी गेंदबाज थे, लेकिन उन्होंने अनुभवी 32 वर्षीय मोहम्मद शमी पर विश्वास जताया और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह दी। लेकिन अब टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शमी पर काफी बड़ा बयान दिया है। जो पिछले काफी समय से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) बेंगलुरु में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे उन्होंने शमी को लेकर क्या कुछ कहा, आइए आपको बताते हैं।

अपनी पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी कर रहे शमी – रोहित शर्मा

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्टूबर से लेकर 13 नवंबर के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 खेला जाना है और इस पूरे टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि मोहम्मद शमी पिछले साल यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के लिए एक भी टी-20 मैच नहीं खेल पाए हैं।

हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में ही खत्म हुई सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किया गया था लेकिन कोरोना संक्रमित होने की वजह से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद शमी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) बेंगलुरु में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे और यहां पर फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उन्होंने सीधे मेलबर्न के लिए उड़ान भरी।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान शमी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि, जहां तक मोहम्मद शमी का सवाल है, उन्हें पहले COVID हुआ, इसलिए वह आइसोलेट थे। उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बुलाया गया था, वह पिछले दस दिनों से एनसीए में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे थे और अंत में, वह ब्रिस्बेन में है। भारतीय टीम जल्द ही ब्रिस्बेन पहुंचेगी क्योंकि वहां हमारा अभ्यास सत्र होगा। वह टीम के साथ ट्रेनिंग करेंगे।

हमने अब तक शमी के बारे में जो कुछ भी सुना है वह बहुत सकारात्मक है। उनकी रिकवरी वास्तव में अच्छी रही है। उन्होंने कुछ गेंदबाजी सत्र किए और उन्हें पूरी तीव्रता के साथ पूरा किया। इसलिए शमी के साथ सब कुछ अच्छा है। रोहित शर्मा के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शमी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एकदम फिट हैं और वह भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वॉड-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

रिजर्व खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर।

close whatsapp