भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
टी20 वर्ल्ड कप 2024: एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहे रोहित शर्मा, भारत को तीन ओवर के भीतर ही दो बड़े झटके लगे
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
अद्यतन - Jun 9, 2024 10:04 pm

इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बेहतरीन मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयार्क में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला अभी तक काफी सही साबित हुआ है और भारत ने तीन ओवर के भीतर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया है।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 12 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे। भारतीय कप्तान का विकेट पाकिस्तान के बेहतरीन तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने झटका।
शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे। हालांकि गेंद बल्ले से अच्छी तरह से नहीं लगी और हवा में काफी ऊपर तक गई। इस कैच को हारिस राउफ ने काफी अच्छी तरह से पकड़ा। भारत को तीन ओवर के भीतर ही दो बड़े झटके लग चुके हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की खराब शुरुआत
भारत की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली भी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और चार रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। विराट कोहली का विकेट नसीम शाह ने झटका और उनका कैच उस्मान खान ने पकड़ा। भले ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खराब शुरुआत की है लेकिन उनके पास अभी भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा सकते हैं।
पाकिस्तान की बात की जाए तो अगर उन्हें सुपर 8 में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें भारत के खिलाफ मैच जीतना बेहद जरूरी है। जहां एक तरफ भारत ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इन दोनों टीमों के बीच हमेशा ही भारत का दबदबा ज्यादा रहा है। अब देखना यह है कि इस मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है?
cricket news in hindiटी-20 वर्ल्डकपताजा क्रिकेट खबरपाकिस्तान क्रिकेट टीमभारतभारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्मा
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो