Rohit Sharma

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैसा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन?, जानिए आंकड़े

इस सीजन रोहित शर्मा ने 11 मैचों में 326 रन बनाए हैं

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

IPL 2024 का 55वां मुकाबला आज यानी 6 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले को अपने नाम जरूर करना चाहेंगी। इस सीजन दोनों के प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ 3 में जीत मिली है, जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे छह में जीत मिली है। फिलहाल अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है, जबकि मुंबई इंडियंस 6 अंकों के साथ 10वें स्थान पर बनी हुई है।

 SRH के खिलाफ रोहित शर्मा के आंकड़े

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस सीजन प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों में 32.60 की औसत 154.50 के स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक शामिल है, जो रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में लगाया था। हालांकि, आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोहित के आंकड़े कुछ अच्छे नहीं हैं।

IPL में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हैदराबाद के खिलाफ अब तक 22 मैच खेले हैं। उन्होंने 22 पारियों में महज 22.89 की औसत और 133.43 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए हैं। इसमें सिर्फ दो अर्धशतक ही शामिल है। इन आंकड़ों को देखने के बाद कहा जा सकता है कि उन्हें आज एक बड़ी पारी खेलने की जरूरत है, जिससे SRH के खिलाफ उनके प्रदर्शन में सुधार आ सके।

सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो इस साल टीम ने आक्रामक खेल दिखाया है। उनके बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में विस्फोटक बल्लेबाजी की है और बड़े-बड़े टोटल बनाए हैं। हालांकि, पिछले कुछ मैचों में SRH के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजों ने पिछले कुछ मैचों में डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

 

close whatsapp