रोहित शर्मा को लेकर फैन्स का गुस्सा नहीं हो रहा है कम, तस्वीर पोस्ट करना पड़ा गया भारी
इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा ही एक्टिव हो गए हैं रोहित शर्मा।
अद्यतन - Jun 20, 2023 6:06 pm

हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने WTC फाइनल हारा है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, बस उसकी के बाद से फैन्स भारतीय टीम से काफी ज्यादा गुस्सा हैं। लेकिन शायद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इस बात का ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा है और कप्तान रोहित सहित बाकी के खिलाड़ी टेंशन फ्री हो कर सोशल मीडिया पर रोज नए पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी पर खतरा मंडरा रहा है
दूसरी ओर रोहित शर्मा जब से कप्तान बने हैं, तब से टीम इंडिया ने ICC के प्रमुख टूर्नामेंट खेले हैं। लेकिन सभी में भारतीय टीम को करारी हार मिली है, जिसके बाद से रोहित की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं और उनकी कप्तानी पर खतरा भी मंडरा रहा है। साथ ही हिटमैन बल्लेबाजी में भी काफी समय से फेल साबित हो रहे हैं और हर टूर्नामेंट में अपने बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैन्स निकाल रहे हैं रोहित शर्मा के खिलाफ गुस्सा
*इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा ही एक्टिव हो गए हैं रोहित शर्मा।
*आए दिन फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं नए-नए पोस्ट।
*लेकिन कप्तानी और बल्लेबाजी को लेकर फैन्स करे रहे हैं उन्हें Troll
*नई तस्वीर के कमेंट बॉक्स में भी फैन्स ने किया रोहित को Troll
रोहित शर्मा के इस पोस्ट पर फूटा फैन्स का गुस्सा
इन दिनों सोशल मीडिया को ज्यादा समय दे रहे हैं हिटमैन
हार्दिक का नाम है कप्तानी की रेस में सबसे आगे
वहीं अब जल्द ही बोर्ड टीम इंडिया के लिए नए कप्तान की तलाश करेगा, रोहित की कप्तानी में टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। ऐसे में आने वाले समय में टीम इंडिया को बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें कप्तानी भी शामिल है। वहीं खबरों की माने तो सभी की कप्तान के तौर पर पहली पसंद हार्दिक पांड्या है, साथ ही कई मौकों पर हार्दिक टीम इंडिया की सफल कप्तानी कर चुके हैं।