टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थनाओं का दौर हुआ शुरू, कप्तान रोहित के फैन्स की तस्वीर आई सामने | CricTracker Hindi

टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थनाओं का दौर हुआ शुरू, कप्तान रोहित के फैन्स की तस्वीर आई सामने

9 मार्च को होगा टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल।

Rohit Sharma (Image Credit- X)
Rohit Sharma (Image Credit- X)

टीम इंडिया अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेलने उतरेगी, जहां इस मैच में रोहित शर्मा की सेना का सामना न्यूजीलैंड से होगा। ऐसे में अब हिटमैन के फैन्स ने इस खिताबी जंग को लेकर पाठ-पूजा दौरा शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में एक नई तस्वीर सामने आई है कुछ फैन्स की।

चार मैचों में कैसा रहा कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया लगातार जीत अपने नाम कर सेमीफाइनल में पहुंच गई है, लेकिन कप्तान रोहित किसी भी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं अभी तक। बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने 41 रन बनाए थे, तो पाकिस्तान के खिलाफ हिटमैन 20 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं कीवी टीम के खिलाफ रोहित के बल्ले से 15 रन निकले थे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कप्तान साहब 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वहीं इस टूर्नामेंट में विराट लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टारगेट चेज करते हुए शानदार पारी खेली थी। अब देखना होगा की फाइनल में विराट का बल्ले से प्रदर्शन कैसा रहता है।

कप्तान रोहित शर्मा के फैन्स ने शुरू की पाठ-पूजा

*9 मार्च को होगा टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल।
*उससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के फैन्स की एक तस्वीर सामने आई है।
*जहां ये फैन्स कप्तान रोहित का एक बड़ा पोस्टर लेकर पहुंचे थे महाकालेश्वर मंदिर में।
*ऐसे में इन फैन्स ने प्रार्थना थी की भारतीय टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ले।

ये तस्वीर सामने आई है कप्तान रोहित शर्मा के फैन्स की

टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर ये खास पोस्ट शेयर किया गया था

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

2017 में पाकिस्तान टीम ने तोड़ा था भारत का सपना

इससे पहले साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी, जिसका फाइनल टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। जहां इस खिताबी जंग को पाकिस्तान ने अपने नाम किया था, ऐसे में टीम इंडिया का सपना टूट गया था। ऐसे में अब भारतीय टीम फिर से फाइनल में है, लेकिन इस बार विरोधी टीम अलग है और न्यूजीलैंड टीम हमेशा से ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देती है।

close whatsapp