World Cup 2023: ‘ENG के खिलाफ उनकी वो पारी शतक से भी ज्यादा कीमती थी’- रोहित को लेकर बोले गावस्कर
सुनील गावस्कर ने जमकर की रोहित शर्मा की तारीफ।
अद्यतन - Nov 2, 2023 3:14 pm

भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के साथ मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा की शानदार 87 रन की पारी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी ये पारी एक शतक से भी अधिक मूल्यवान है। रोहित की उसी पारी के बदौलत भारत मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलने में कामयाब रहा था। जबकि रोहित ने पावरप्ले में आक्रामक तरीके से पारी की शुरुआत की थी, बाद में उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की थी।
डेविड विली द्वारा फेंके गए एक ही ओवर में 17 रन बनाने वाले शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ 101 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली। वह 37वें ओवर में आदिल रशीद की गेंद पर आउट हुए। पूर्व भारतीय कप्तान ने रोहित की क्षमता की सराहना की। उन्होंने इस टूर्नामेंट में उनके कप्तान जैसे दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला, जहां उन्होंने टीम की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने खेल को तैयार किया।
सुनील गावस्कर ने खलीज टाइम्स के लिए एक कॉलम में अपने विचार लिखे, “इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की पारी एक कप्तान की शतक से भी ज्यादा कीमती थी क्योंकि उन्होंने स्थिति की जरूरतों के अनुसार अपना दृष्टिकोण तैयार किया था।”
सुनील गावस्कर ने की केएल राहुल की तारीफ
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने भारत के फील्डिंग और नंबर 5 स्थान पर केएल राहुल के बहुमूल्य योगदान की भी सराहना की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कम स्कोर वाले मुकाबले के दौरान रोहित के साथ पारी को संभालने में राहुल के स्किल को लेकर बात की। राहुल ने 58 गेंदों पर 39 रन बनाए और महत्वपूर्ण प्रभाव डालते हुए लखनऊ की पिच की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की अपनी क्षमता प्रदर्शित की।
उन्होंने कहा, “राहुल ने एक बार फिर दिखाया कि नंबर 5 पर सलामी बल्लेबाज का बल्लेबाजी करना कितना महत्वपूर्ण है क्योंकि वह नई गेंद से निपट सकते हैं और कप्तान शर्मा के साथ पारी को स्थिर कर सकते हैं। भारत की फील्डिंग में भी लगातार सुधार दिख रहा है।”
मौजूदा विश्व कप में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है और उसने अब तक अपने ग्रुप चरण के सभी छह मुकाबलों में जीत हासिल की है। उनका अभियान ऑस्ट्रेलिया पर छह विकेट की शानदार जीत के साथ शुरू हुआ और उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल करके अपनी लय बरकरार रखी। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और बांग्लादेश पर 7 विकेट की जीत, न्यूजीलैंड पर 4 विकेट की जीत और हाल ही में इंग्लैंड पर 100 रन की शानदार जीत के साथ जारी है।
यह भी पढ़ें: IND vs SL: चमीरा ने छोड़ा कोहली का कैच, अब तो मैच का रूख बदलने वाला है बॉस