'एटीट्यूड किंग' रियान पराग की किसी ने तो तारीफ की कम से कम - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘एटीट्यूड किंग’ रियान पराग की किसी ने तो तारीफ की कम से कम

RR के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा का आया बयान।

Kumar Sangakkara And Riyan Parag (Image Credit- Twitter)
Kumar Sangakkara And Riyan Parag (Image Credit- Twitter)

राजस्थान टीम के युवा खिलाड़ी रियान पराग इस IPL सीजन काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे, जिसका कारण था मैदान पर उनका एटीट्यूड। जिसके कारण वो काफी ट्रोल भी हुए और सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर भी आ गए।

राजस्थान टीम ने रियान पराग को हर मैच में दिए मौके

दूसरी ओर इस IPL में रियान पराग को हर मैच में मौका दिया गया, जिसे देख टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह काफी हैरान थे और बार-बार मौके दिए जाने पर उन्होंने सवाल भी उठाए थे।

रियान पराग के लिए किसी ने तो अच्छा बोला कम से कम

*RR के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा का आया बयान।
*रियान पराग में काफी ज्यादा क्षमता है अच्छे खेल की- संगकारा।
*पराग की प्रतिभा को मैं निखारूंगा- कुमार संगकारा।
*रियान पराग को बनाना होगा मध्यक्रम का बल्लेबाज- कुमार।

रियान पराग ने अश्विन पर किया था गुस्सा

गुजरात के खिलाफ क्वालीफायर-1 के दौरान राजस्थान टीम बल्लेबाजी कर रही थी, इसी दौरान अश्विन ने रन दौड़ने से मना कर दिया था। जिसके बाद पराग ने अश्विन पर काफी गुस्सा किया था और फिर वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए थे।

सीनियर खिलाड़ी को भी बोले थे अपशब्द

साथ ही इसी मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए रियान पराग ने एक सीनियर खिलाड़ी पर गुस्सा किया था , जो फैन्स को पसंद नहीं आया था और उन्हें एटीट्यूड सुधारने की सलाह मिली थी।

IPL में कैसा रहा इस खिलाड़ी का प्रदर्शन?

*रियान पराग ने इस साल खेले टीम की तरफ से सभी मैच।
*क्वालीफायर-1 और 2 सहित फाइनल मिलाकर पराग ने खेले 17 मैच।
*लेकिन इन 17 मैचों में उन्होंने बनाए सिर्फ और सिर्फ 183 रन।
*साथ ही इस सीजन पराग को गेंदबाजी का नहीं मिला ज्यादा मौका।

close whatsapp