पहले ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के लिए काल बने ट्रेंट बोल्ट, दो बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए।
अद्यतन - अप्रैल 8, 2023 8:55 अपराह्न

आईपीएल 2023 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज गुहावटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की अर्धतकीय पारी के बदौलत 199 रन बोर्ड पर लगाए। इसके बाद अब सारा का सारा दारोमदार अब गेंदबाजों पर था।
राजस्थान रॉयल्स के घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में खराब गेंदबाजी की थी। लेकिन आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले ही ओवर में अपने पुराने रंग में नजर आए। बोल्ट ने पृथ्वी शॉ और मनीष पांडे दोनों को पहले ही ओवर में पवेलियन भेजा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
शून्य पर पवेलियन लौटे पृथ्वी शॉ और मनीष पांडे
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। ट्रेंट बोल्ट ने पारी के पहले ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर पृथ्वी शॉ और मनीष पांडे को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा। पारी की तीसरी गेंद ट्रेंट बोल्ट ने ऑफ स्टंप पर डाली थी।
पृथ्वी शॉ लेग साइड की ओर खेलना चाहते थे। लेकिन बल्ले से आउटसाइड एज लगा और विकेटकीपर संजू सैमसन ने शानदार कैच पकड़ा। पृथ्वी शॉ दिल्ली के तरफ से इम्पैक्ट प्लेयर बनकर उतरे थे। लेकिन वह 3 गेंद खेलने के बाद शून्य पर पवेलियन लौट गए। पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद क्रिज पर मनीष पांडे आए।
ट्रेंट बोल्ट ने फुल लाइन और लेंथ के साथ गेंद डाली। मनीष पांडे इस बॉल को लेग साइड की ओर खेलना चाहते थे। लेकिन अगेंद सीधा बल्लेबाज के पैड पर जाकर लगी जिसके बाद टीम ने अपील की और अंपायर ने आउट करार दिया। मनीष पांडे ने रिव्यू लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने भी मनीष पांडे को आउट करार दिया। मनीष पांडे को गोल्डन डक पर पवेलियन वापस लौटना पड़ा।
यहां देखें ट्रेंट बोल्ट द्वारा दिल्ली कैपिटल्स को दिए गए झटके का वो वीडियो-
Lightning does strike twice and his name is Trent Boult 🔥#RRvDC #TATAIPL #IPLonJioCinema@rajasthanroyals pic.twitter.com/dgCYaAn6G4
— JioCinema (@JioCinema) April 8, 2023
इन दो विकेट के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने पारी 13वें ओवर में ललित यादव को भी आउट किया। ललित यादव 24 गेंदो में 5 चौके की मदद से 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ट्रेंट बोल्ट ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में 29 देकर 3 विकेट अपने नाम किए।