सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या को दी जीत की बधाई! - क्रिकट्रैकर हिंदी

सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या को दी जीत की बधाई!

राजस्थान को हराकर गुजरात ने जीता आईपीएल 2022 का खिताब।

KL Rahul & His Instagram Story (Photo Source: Twitter/instagram)
KL Rahul & His Instagram Story (Photo Source: Twitter/instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)2022 की चमचमाती ट्रॉफी पर गुजरात टाइटंस ने कब्जा कर लिया है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली इस टीम ने 29 मई को खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया। इस शानदार प्रदर्शन के बाद हर कोई हार्दिक पांड्या और उनकी टीम की जमकर तारीफ कर रहा है। इसी बीच हार्दिक के सबसे दोस्त केएल राहुल ने उन्हें जीत की बधाई कुछ अलग अंदाज में दी है।

गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनने के बाद उनकी टीम को दुनिया के तमाम कोनों से उन्हे बधाई मिल रही है। बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटर इस जीत की खुशी में कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और उनके लिए लिख रहे हैं। वहीं केएल राहुल जिन्हें हार्दिक पांड्या का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है उन्होंने सिर्फ एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए हार्दिक और उनकी टीम को जीत की बधाई दी।

यहां देखिए केएल राहुल की वो इंस्टाग्राम स्टोरी

 (Photo Source: Instagram)
(Photo Source: Instagram)

आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनने के बाद टीम के कप्तान हार्दिक की जमकर तारीफ हो रही है। पूरे सीजन में उन्होंने शानदार कप्तानी की, साथ ही गेंद और बल्ले के साथ भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। इस स्टार ऑलराउंडर ने आईपीएल 2022 में बल्ले से 400 से ज्यादा रन बनाए, इसके अलावा उन्होंने गेंद के साथ 10 विकेट भी लिए।

वहीं केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने भी इस आईपीएल सीजन में बतौर खिलाड़ी और कप्तान अच्छा प्रदर्शन किया। उनकी कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने पहले ही सीजन में टॉप चार में जगह बनाने में कामयाब रही, लेकिन एलिमिनेटर में उनकी टीम को आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। बतौर खिलाड़ी उन्होंने इस सीजन 600 से अधिक रन बनाए।

आईपीएल में अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व करने के बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज में एक साथ खेलते हुए दिखेंगे। इस टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।

close whatsapp