राजस्थान रॉयल्स का गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने के बाद मलिंगा ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान रॉयल्स का गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने के बाद मलिंगा ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंका के पूर्व कप्तान को राजस्थान का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।

Sri Lanka’s Lasith Malinga. (Photo by Saeed KHAN / AFP)
Sri Lanka’s Lasith Malinga. (Photo by Saeed KHAN / AFP)

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल 2022 में बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि कोच की भूमिका में नजर आएंगे। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अपना नया तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। मुंबई इंडियंस की टीम में कई सालों तक बतौर तेज गेंदबाज खेलने वाले मलिंगा ने पिछले साल खेल के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया था।

इस नए भूमिका को लेकर लसिथ मलिंगा ने कहा कि, “कोचिंग में जाना और युवा खिलाड़ियों को अपना अनुभव देना मेरे लिए निश्चित रूप से एक नया काम है। मैंने पहले यह भूमिका मुंबई के साथ निभाई है, और अब मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ काम करके खुश हूं। यह मेरे लिए नई जगह है, लेकिन इतने प्रतिभाशाली गेंदबाजों के साथ काम करके मैं अब तक अपनी भूमिका का लुत्फ उठा रहा हूं।”

जब उनसे पूछा गया कि, उनकी नई फ्रेंचाइजी के बारे में उनके क्या विचार हैं। तो मलिंगा ने कहा कि, “पहली चीज जो हमेशा मेरे साथ रही, वह थी रंग – गुलाबी। मैंने हमेशा देखा है कि टीम में अच्छे अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय खिलाड़ी हैं, और जब भी मैं उनका सामना करता था, वह कठिनाई पेश करते थे। मुझे लगता है कि वो हमेशा बहुत प्रतिस्पर्धी थे, और अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकते थे।”

राजस्थान रॉयल्स की पेस अटैक को लेकर मलिंगा ने दिया बड़ा बयान

वहीं राजस्थान के पेस अटैक को लेकर मलिंगा ने कहा कि, “मुझे लगता है कि हमारे पास शानदार पेस अटैक है। आपको बोल्ट और कूल्टर-नाइल जैसे अनुभवी विदेशी खिलाड़ी मिले हैं, जिनके साथ मैंने पहले काम किया है। फिर हमारे पास सैनी भारतीय तेज गेंदबाजी में सैनी का भारतीय विक्लप मौजूद हैं, जिन्होंने खुद को उच्चतम स्तर पर साबित किया है, और अनुनय सिंह, कुलदीप सेन और कुलदीप यादव में कुछ नए चेहरे हैं।

टी-20 क्रिकेट में, मुझे लगता है कि थोड़ा अंतर वास्तव में मायने रखता है, और मैं यहां सभी परिस्थितियों में उनका मार्गदर्शन करने के लिए हूं जिससे कि वो कठिन से कठिन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।”

अंत में मलिंगा ने कहा कि, मुझे लगता है कि ज्यादातर बार टीमें विपक्ष का विश्लेषण करने और अपनी कमजोरियों को देखने पर ध्यान केंद्रित करती हैं। लेकिन मेरे अनुभव में, मुझे लगता है कि जब आप अपनी ताकत पर काम करते हैं और उसके अनुसार गेंदबाजी करते हैं तो सबसे अच्छा काम करता है। टी-20 में आपको केवल 24 गेंदें फेंकनी होती हैं, जो हमारे पक्ष में काम करती है, लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि आप अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा करें कि कौन सी विविधता किन परिस्थितियों में काम कर सकती हैं।

close whatsapp