वीडियो: RCB के खिलाफ आउट दिए जाने पर भड़के मैथ्यू वेड, ड्रेसिंग रूम में जमकर की तोड़फोड़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: RCB के खिलाफ आउट दिए जाने पर भड़के मैथ्यू वेड, ड्रेसिंग रूम में जमकर की तोड़फोड़

यह सारा विवाद पारी के छठे ओवर में हुआ।

Matthew Wade. (Photo Source: Disney+Hotstar)
Matthew Wade. (Photo Source: Disney+Hotstar)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 19 मई को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के बल्लेबाज मैथ्यू वेड गलत अंपायरिंग के शिकार हुए। यह मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच में खेला जा रहा है। प्लेऑफ में अपनी जगह बनाए रखने के लिए आरसीबी को यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। किस्मत भी इस मुकाबले में बैंगलोर का साथ दे रही है। बता दें कि इस मुकाबले में गुजरात टीम के बल्लेबाज मैथ्यू वेड गलत एलबीडब्लू करार दिए गए।

दरअसल, मुकाबले के छठे ओवर में आरसीबी के पार्ट टाइम गेंदबाज ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाजी कर रहे थे और क्रीज पर उस वक्त मैथ्यू वेड मौजूद थे। ओवर की दूसरी गेंद पर वेड ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से ना लगकर पैड पर जा लगी, जिसके बाद मैक्सवेल और आरसीबी के बाकी खिलाड़ियों ने एलबीडबल्यू की अपील की। अपील के बाद अंपायर ने वेड को आउट करार दिया और वेड ने तुरंत डीआरएस की मांग की।

विराट कोहली ने भी मैथ्यू वेड से बात की

थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद भी इसे आउट ही करार दिया। यहां पर मैथ्यू वेड खफा हो गए, जिसके बाद पहले उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल से बात की और बाद में जब वेड पवेलियन की ओर जाने लगे तो आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली ने उनसे बातचीत की और उनको दिलासा दिया।

लेकिन असली हंगामा ड्रेसिंग रूम में हुआ, जहां वेड ने गुस्से में हेलमेट फेंक कर मारा। इसके बाद बल्ला भी जमीन पर पटका। यहां तक कि मैथ्यू वेड बल्ले से कई चीजों को तोड़ते हुए भी दिखाई दिए। मैथ्यू वेड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि, वेड ने 13 गेंदों में 16 रन बनाए थे, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का भी शामिल है। हालांकि, वो अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके। वहीं, मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम के लिए सर्वाधिक 47 गेंदों में 62 रनों की नाबाद पारी खेली।

close whatsapp