IPL 2024 के लिए RR की सबसे मजबूत Playing XI

IPL 2024: जोस बटलर से लेकर युजवेंद्र चहल तक, ये है Rajasthan Royals की सबसे मजबूत प्लेइंग XI

संजू सैमसन करेंगे IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी।

Rajasthan Royals (RR) Team 2024 Player List (Photo Source: Twitter)
Rajasthan Royals (RR) Team 2024 Player List (Photo Source: Twitter)

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 संस्करण में ठीक-ठाक रहा था, लेकिन वो फिर भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही। ऐसे में राजस्थान के फैंस चाहेंगे कि उनकी टीम अपने पिछले सीजन को भूलकर 2024 के आईपीएल में आत्मविश्वास के साथ टूर्नामेंट में उतरे। संजू सैमसन की कप्तानी में, राजस्थान एक बार फिर 16 साल बाद ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी।

बता दें कि सीजन शुरू होने से पहले जो मिनी ऑक्शन हुआ था उसमें रॉयल्स ने 14.30 करोड़ रुपये खर्च किए और पांच खिलाड़ियों को खरीदा। नीलामी से पहले, उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के तेज गेंदबाज अवेश खान के लिए देवदत्त पडिक्कल का ट्रेड किया। अब हम इसी बीच नजर डालेंगे इस सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स की सबसे मजबूत प्लेइंग XI पर।

IPL 2024 के लिए RR की सबसे मजबूत प्लेइंग XI (Best Playing XI of Rajasthan Royals)

1 जोस बटलर

Jos Buttler (Image Source: BCCI-IPL)
Jos Buttler (Image Source: BCCI-IPL)

जोस बटलर 2022 में ऑरेंज कैप विनर रहे थे और उनसे 2023 में भी उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज नए सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में विफल रहा। 14 मैच खेलकर वह 28.00 की औसत और 139.00 की स्ट्राइक रेट से केवल 392 रन ही बना सके।

2024 के आईपीएल में, अनुभवी बल्लेबाज राजस्थान को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करना चाहेंगे। बटलर आरआर के सबसे भरोसेमंद प्लेयर में से एक हैं। उन्होंने अपने सनसनीखेज बल्लेबाजी प्रदर्शन से टीम में खुद को साबित किया है। 72 मैचों में 148.78 की स्ट्राइक रेट से 2696 रन के साथ, वह अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन के बाद रॉयल्स के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Page 1 / 11
Next

close whatsapp