SA vs AUS 2023: टेम्बा बावुमा के शतक पर भारी पड़ा मार्नस लाबुशेन का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता पहला ODI मैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs AUS 2023: टेम्बा बावुमा के शतक पर भारी पड़ा मार्नस लाबुशेन का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता पहला ODI मैच

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा ODI मैच 9 सितंबर को ब्लूमफ़ोन्टेन के इसी मैदान पर खेला जाएगा।

Temba Bavuma and Mitchell Marsh. (Image Source: Getty Images)
Temba Bavuma and Mitchell Marsh. (Image Source: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की ODI सीरीज का पहला मैच 7 सितंबर को ब्लूमफ़ोन्टेन के मैंगौंग ओवल में खेला गया। दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) पहले ODI मैच में दोनों टीमों में बीच कड़ा मुकाबला देखा गया, लेकिन अंत में मेहमान टीम ने तीन विकेट से जीत अपने नाम कर ली।

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने जारी पांच मैचों की ODI सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच के हीरो यानी प्लेयर ऑफ द मैच Marnus Labuschagne रहे, जिन्होंने 93 गेंदों में नाबाद 80 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को मैच जीताया।

अगर इस दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले ODI मैच की बात करे, तो मेहमान टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को 222 रनों पर ऑलआउट कर दिया। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 142 गेंदों में 114 रनों की शानदार पारी खेल अकेल के दम पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को सम्मानजनक स्कोर पोस्ट करने में मदद की।

Marnus Labuschagne ने एक बार फिर अपनी काबिलियत दिखाई

जोश हेजलवुड (3/41) और मार्कस स्टोइनिस (2/20) ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया। जीत के लिए 223 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि पहले सात बल्लेबाज कैमरून ग्रीन (बाउंसर लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट) और ट्रैविस हेड (33) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाया, लेकिन आठ नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन ने अपनी टीम के लिए कमाल कर दिखाया।

यहां पढ़िए: वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15-सदस्यीय Australia Cricket Team का हुआ ऐलान, यह स्टार गेंदबाज करेगा डेब्यू

मार्नस लाबुशेन ने अपने फॉर्म में वापसी करते हुए मैच जिताऊ पारी खेली और इसमें उनका साथ एश्टन एगर ने दिया, जिन्होंने 69 गेंदों में 48 रनों की शानदार पारी खेली। गेराल्ड कोएत्ज़ी और कगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए सर्वाधिक दो-दो विकेट झटके। आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की ODI सीरीज का दूसरा मैच 9 सितंबर को ब्लूमफ़ोन्टेन के इसी मैदान पर खेला जाएगा।

यहां देखिए SA vs AUS पहले वनडे पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए