SA vs AUS: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5वें वनडे में 122 रनों से हराया, मार्को यान्सेन और केशव महाराज ने बरपाया कहर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs AUS: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5वें वनडे में 122 रनों से हराया, मार्को यान्सेन और केशव महाराज ने बरपाया कहर 

मार्को यान्सेन को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया।

South Africa vs Australia, 5th ODI (Image Credit- Twitter)
South Africa vs Australia, 5th ODI (Image Credit- Twitter)

SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका दौरे का 5वां वनडे मैच, आज दोनों टीमों के बीच वांडर्स स्टेडियम जोहानिसबर्ग में खेला गया। बता दें कि इस मैच में मेजबान अफ्रीका ने मेहमान टीम पर 122 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर, पांच मैचों की वनडे सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया है।

गौरतलब है कि वनडे सीरीज के पहले दो मैचों को गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका ने आखिरी तीन मुकाबलों को अपने नाम किया। साथ ही बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में तेज गेंदबाज मार्को यान्सेन और स्पिनर केशव महाराज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों ने मिलकर कंगारू टीम के 9 खिलाड़ियों का शिकार किया। साथ ही यान्सेन को मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से भी नवाजा गया।

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 5वें वनडे मैच का हाल:

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने एडेन मार्करम के 93 रनों की पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए।

तो वहीं मार्करम के अलावा डेविड मिलर ने 63, मार्को यान्सेन ने 47 और फिलकवायो ने 39* रनों की उपयोगी पारियां खेली। दूसरी ओर, कंगारू टीम की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो एडम जंपा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। साथ ही सीन एबाॅट को 2 और कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस व टिम डेविड को 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका से मिले 316 रनों के एक अच्छे स्कोर का पीछा करने उतरी तो वह अफ्रीका की शानदार गेंदबाजी के आगे 34.1 ओवर में सिर्फ 193 रनों पर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ही 71 रनों की बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे, तो 44 रन मार्नस लाबुशेन ने जोड़े। गेंदबाजी में अफ्रीका की ओर मार्को यान्सेन ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए तो केशव महाराज ने 4 विकेट अपने नाम किए व 1 विकेट एंडिले फिलकवायो को मिला।

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, Harry Brook की हुई वापसी 

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी इन 5 कारणों के चलते वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाएगा भारत भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..? Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन