SA vs ENG: दूसरे वनडे के दौरान क्विंटन डी कॉक के अंगूठे में लगी चोट, एक्स-रे के लिए ले जाया गया अस्पताल - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs ENG: दूसरे वनडे के दौरान क्विंटन डी कॉक के अंगूठे में लगी चोट, एक्स-रे के लिए ले जाया गया अस्पताल

क्विंटन डी कॉक के मैदान छोड़ने के बाद हेनरिक क्लासेन ने विकेटकीपिंग का जिम्मा उठाया।

Quinton De Kock (Pic Source-Twitter)
Quinton De Kock (Pic Source-Twitter)

इस समय दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस दूसरे वनडे मैच के दौरान मेजबान दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है। टीम के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को विकेटकीपिंग करते हुए दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई जिसके बाद उन्हें तुरंत एक्स-रे के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा।

यह सब हुआ इंग्लैंड की पारी के 15वें ओवर में। यह ओवर तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया फेंक रहे थे। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने नॉर्खिया की एक गेंद पर पुल शॉट मारना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर क्विंटन डी कॉक के पास चली गई जो विकेटकीपिंग कर रहे थे। गेंद को रोकने के चक्कर में डी कॉक के दाएं हाथ के अंगूठे में काफी चोट आ गई। उन्होंने तुरंत फिजियो को बुलाया जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।

क्विंटन डी कॉक के मैदान छोड़ने के बाद हेनरिक क्लासेन ने विकेटकीपिंग का जिम्मा उठाया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

बता दें, मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पहला वनडे मुकाबला 27 रन से अपने नाम किया था। इस तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में मेजबान 1-0 से आगे है। दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

अगर इंग्लैंड यह मैच जीत जाता है तो वो तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लेगा, वहीं अगर यह मैच दक्षिण अफ्रीका जीत जाता है तो वो इस सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना लेगा।

दूसरे वनडे के लिए यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

दक्षिण अफ्रीका:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एनरिच नोर्खिया, लुंगी एनगिडी

इंग्लैंड:

जेसन रॉय, डेविड मालन, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करैन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, रीस टॉपले, ओली स्टोन

close whatsapp