SA vs IND 2023-24: इरफान पठान ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में 'अटैक बनाम बचाव' के गणित को लेकर भारतीय गेंदबाजों को सुनाई खरी-खोटी - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND 2023-24: इरफान पठान ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ‘अटैक बनाम बचाव’ के गणित को लेकर भारतीय गेंदबाजों को सुनाई खरी-खोटी

इस सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा।

Irfan Pathan and Team India. (Image Source: Instagram/Getty Images)
Irfan Pathan and Team India. (Image Source: Instagram/Getty Images)

India’s tour of South Africa 2023-24, SA vs IND: भारत के पूर्व ऑलराउंडर और क्रिकेट कमेंटेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने पिछले हफ्ते सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी योजनाओं पर सवाल उठाया है।

आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को एक पारी और 32 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर टीम इंडिया (Team India) के सभी अन्य तेज गेंदबाजों को प्रोटियाज के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा, जिसमें डीन एल्गर ने 185 रन बनाए थे।

Team India की गेंदबाजी में कोई पैनापन या कुशाग्रता नहीं थी: Irfan Pathan

अब भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी पर राय देते हुए इरफान पठान ने कहा कि गेंदबाजों को यही समझ नहीं आया कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के खिलाफ कब आक्रमण करना है और कब बचाव करना है। आपको बता दें, इस सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा।

यहां पढ़िए: जनवरी 1- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा, “भारत की गेंदबाजी में कोई पैनापन या कुशाग्रता नहीं थी। भारतीय गेंदबाजी यूनिट आक्रमण बनाम बचाव का सही संतुलन नहीं बना पाई। जब डीन एल्गर सेट हो गए, तब भी भारत ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी जारी रखी जैसे कि उन्हें सफलता मिल ही जाएगी।”

“अगले मैच में कृपया उन्हें जल्दी शॉर्ट गेंदें फेंकें”

इरफान ने यह भी कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने एल्गर के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी नहीं की, जो पारी की शुरुआत में शॉर्ट गेंदों के खिलाफ संघर्ष करने के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट ने अंत में कहा: “एल्गर को शॉर्ट गेंदों से परेशानी होती है। जब वह 60-70 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो आपने उन्हें शॉर्ट गेंदें फेंकी।

अगले मैच में कृपया उन्हें जल्दी शॉर्ट गेंदें फेंकें। वह ऑस्ट्रेलिया में 4 बार शॉर्ट गेंदों पर आउट हुए और मैंने कमेंट्री में इसके बारे में भी बात की। सीरीज बराबर करने के लिए आपको दूसरे मैच में बहुत अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए