SA vs IND 2023-24: क्या नींद में हैं भारतीय खिलाड़ी? सेंचुरियन में टीम इंडिया के प्रदर्शन से क्रोधित होकर सुनील गावस्कर ने रोहित की सेना को सुनाई खरी-खोटी - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND 2023-24: क्या नींद में हैं भारतीय खिलाड़ी? सेंचुरियन में टीम इंडिया के प्रदर्शन से क्रोधित होकर सुनील गावस्कर ने रोहित की सेना को सुनाई खरी-खोटी

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के खिलाफ पहली पारी में 408 रन बनाए।

Team India and Sunil Gavaskar. (Image Source: BCCI X)
Team India and Sunil Gavaskar. (Image Source: BCCI X)

India’s tour of South Africa 2023-24, SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका और भारत इस समय सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में बॉक्सिंग डे टेस्ट में आमने-सामने है। यह मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जा रहा है, जहां दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम इन 3 दिनों में टीम इंडिया (Team India) पर हावी नजर आई।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी और फील्डिंग सभी निराशाजनक है। इस बीच, बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया (Team India) के प्रदर्शन से आक्रोशित होकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है।

सेंचुरियन में टीम इंडिया के प्रदर्शन से क्रोधित हैं Sunil Gavaskar

भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने 28 दिसंबर को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन की खराब शुरुआत के लिए रोहित शर्मा और उनकी टीम की जमकर आलोचना की। आपको बता दें, डीन एल्गर (185) और मार्को जानसेन (94*) भारतीय गेंदबाजों से ज्यादा परेशान नहीं नजर आए और फील्डिंग भी काफी खराब थी, जिसके कारण मेजबान टीम के लिए रन बनाना आसान हो गया।

यहां पढ़िए: AUS vs PAK 2023-24: बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान हसन अली ने MCG में लगाया मनोरंजन का तड़का; पाकिस्तानी गेंदबाज की धुन पर जमकर थिरके फैंस

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 408 रन बनाए। जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन में भारत की अप्रोच को लेकर निराशा जाहिर की और उन्होंने कहा कि दिन के खेल की शुरुआत में खिलाड़ियों को ‘ऊर्जा से भरपूर’ होना चाहिए था।

“भारत को जागने की जरूरत है”

PTI के अनुसार, सुनील गावस्कर ने कहा: “भारत को जागने की जरूरत है। वे अब तक निष्क्रिय और शिथिल नजर रहे हैं। दिन की शुरुआत में उन्हें ऊर्जा से भरपूर होना चाहिए, लेकिन वे तितरबितर लग रहे हैं। टीम शिथिल लग रही है। टिया ब्रेक के समय शायद उत्साह कम हो सकता है, लेकिंन दिन की शुरुआत में नहीं।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए