SA vs IND 2023-24: संजू सैमसन के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद बदले सुनील गावस्कर के बोल; शतकवीर की तारीफ करते हुए की बड़ी भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND 2023-24: संजू सैमसन के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद बदले सुनील गावस्कर के बोल; शतकवीर की तारीफ करते हुए की बड़ी भविष्यवाणी

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 के अंतर से ODI सीरीज अपने नाम की।

Sunil Gavaskar and Sanju Samson. (Image Source: BCCI X)
Sunil Gavaskar and Sanju Samson. (Image Source: BCCI X)

India’s tour of South Africa 2023-24. SA vs IND: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किया था।

लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए आठ साल का लंबा इंतजार करना पड़ा, जो आखिरकार कल 21 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम ODI मैच के दौरान समाप्त हुआ। सैमसन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 114 गेंदों में 108 रनों की शानदार पारी खेली और इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और छह चौके लगाए।

Sanju Samson ने लगाया अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक

इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा। संजू सैमसन (Sanju Samson) के शतक के बदौलत टीम इंडिया 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रनों का स्कोर पोस्ट कर पाई, जिसका सफलतापूर्वक बचाव करते हुए उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 78 रनों की जीत दर्ज की और 2-1 के अंतर से ODI सीरीज अपने नाम की।

यहां पढ़िए: SA vs IND 2023-24: दक्षिण अफ्रीका में ODI सीरीज जीत के साथ केएल राहुल ने रचा इतिहास; धोनी-कोहली की एलिट लिस्ट में बनाई जगह

इस बीच, संजू सैमसन (Sanju Samson) के शतक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए महान बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा यह शतक भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज के करियर को बदल देगा और वह हमेशा से ही इसके हकदार थे। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा सैमसन ने यह प्रदर्शन केवल अपने लिए ही नहीं, बल्कि अपने सभी फैंस और आलोचकों के लिए भी किया है।

वह हमेशा इसी के हकदार थे: Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा: “यह शतक संजू सैमसन के करियर को बदल देगा। वह हमेशा इसी के हकदार थे। हम सभी जानते हैं कि उनमें कितनी प्रतिभा है। हम सभी कहते रहे हैं कि आप उस प्रतिभा को देखो, जो उसके पास है लेकिन अभी तक सामने नहीं आई है। आज संजू ने अपनी प्रतिभा से सभी का परिचय करा दिया है। उनका आज का प्रद्रशन केवल अपने लिए नहीं था, बल्कि हर किसी के लिए था।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए