विराट कोहली रोहित शर्मा

Viral Video: रोहित शर्मा और विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैला आग की तरह, आखिर क्या है इसमें खास?

सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में विराट के बल्ले से निकला था अर्धशतक।

Rohit and Kohli (Photo Source: twitter)
Rohit and Kohli (Photo Source: twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच हाल ही में सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया। आपको बता दें कि भारत आज तक एक भी बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है।

टीम इंडिया के साथ-साथ क्रिकेट फैन्स भी सेंचुरियन में मिली शर्मनाक हार से काफी दुखी हैं। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा का एक वीडियो इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुछ पल के खुश जरूर हो सकते हैं। आपको बता दें कि, भारतीय टीम तीसरे दिन ही हार गई, दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 131 रनों पर सिमट गई, जिसमें विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली।

विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया ने आखिरी विकेट गंवाया और जब वह ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे, तो कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी पीठ थपथपाई। जब विराट लौट रहे थे, तब रोहित शर्मा ने खड़े होकर ताली बजाई और पीठ थपथपाकर उनकी पारी की सराहना की। आपको बता दें कि दूसरी पारी में भारत की तरफ से एकमात्र अर्धशतक विराट के बल्ले से आया था।

यहां देखिए विराट कोहली और रोहित शर्मा का वो वीडियो

इस टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC)  2023-25 पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर फिसल गई है। टेस्ट मैच हारने के बाद आज आईसीसी ने भी स्लो ओवर रेट के लिए टीम इंडिया मैच 10 फीसदी जुर्माना लगाया।

रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान और बल्लेबाज सेंचुरियन टेस्ट बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। रोहित शर्मा पहली पारी में पांच रन बनाकर जबकि दूसरी पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए। भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए, जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए थे। टीम इंडिया दूसरी पारी में 131 रनों पर ही सिमट गई। विराट और शुभमन (26) के अलावा और कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।

यह भी पढ़ें: Sanju Samson के अच्छे दिन आ गए…

close whatsapp