आप रातों-रात पहला स्थान ग्रहण नहीं कर सकते: सचिन तेंदुलकर - क्रिकट्रैकर हिंदी

आप रातों-रात पहला स्थान ग्रहण नहीं कर सकते: सचिन तेंदुलकर

मुझे पता है कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था: सचिन तेंदुलकर

arshdeep singh and sachin tendulkar (pic source-twitter)
arshdeep singh and sachin tendulkar (pic source-twitter)

भारतीय टीम ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर पहली बार यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। सभी को उम्मीद थी कि इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप भी भारतीय टीम अपने नाम करेगी लेकिन सेमीफाइनल में उनको इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त मिली जिसकी वजह से वो फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई।

बता दें, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम ने एक भी ICC कप अपने नाम नहीं किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सुपर 12 में तो काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सेमीफाइनल में वो अपने इस फॉर्म को जारी नहीं रख पाई। तमाम लोग टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसी के साथ पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

ANI से बात करते हुए सचिन ने इस बात पर हामी भरी कि टीम ने एडिलेड ओवल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा कि, ‘ मुझे पता है कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। हमें यह मान लेना चाहिए कि इंग्लैंड के खिलाफ हमने अच्छा लक्ष्य नहीं रखा। एडिलेड ओवल में 168 ज्यादा अच्छा स्कोर नहीं है क्योंकि वहां की साइड बाउंड्री काफी छोटी है। हम लोग विकेट लेने में भी कामयाब नहीं हो पाए। यह काफी मुश्किल मुकाबला था और मैं भी इस हार से काफी निराश हूं।’

टीम को उनके प्रदर्शन से जज नहीं करना चाहिए: सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा कि पहले स्थान को ग्रहण करना इतना आसान नहीं है। यह रातों-रात नहीं होता है। टीम को काफी लंबे समय तक अच्छा खेलना होता है और उसके बाद ही आप पहला स्थान ग्रहण करते हैं। खेल में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं। कोई भी खिलाड़ी खराब प्रदर्शन नहीं करना चाहता है। हमें एक साथ होकर रहना चाहिए।’

बता दें, अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है। पहले टी-20 सीरीज खेली जाएगी जो 18 नवंबर से शुरू हो रही है। टी-20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं जबकि वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन करते हुए दिखाई देंगे। दिग्गज खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को इस सीरीज में आराम दिया गया है।

close whatsapp