ODI World Cup में सर्वोच्च रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज
Asia Cup 2023: Sachin Tendulkar ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार बल्लेबाजी की सराहना की
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 356 रन बनाए।
अद्यतन - सितम्बर 11, 2023 10:08 अपराह्न

Asia Cup 2023, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय जारी एशिया कप सुपर फोर का तीसरा मैच, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया की ओर शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है।
भारत ने पाकिस्तान की क्वालिटी गेंदबाजी के सामने निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए और उसके सामने जीत के लिए एक विशाल लक्ष्य रखा। भारत की ओर से पूर्व कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल ने शतकीय पारियां खेली। दूसरी ओर, भारत की इस शानदार बल्लेबाजी पर सचिन तेंदुलकर ने सराहना करते हुए प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- विराट और केएल को शतकों के लिए बधाई। टीम इंडिया के लिए एक बड़ा सकारात्मक संकेत यह है कि हमारे सभी शीर्ष 6 बल्लेबाजों – रोहित, शुभमन, विराट, केएल, ईशान और हार्दिक ने 2 मैचों में विभिन्न चरणों में रन बनाए हैं। बहुत बढ़िया! इसे जारी रखो।
देखें सचिन तेंदुलकर का यह ट्वीट
Congratulations to Virat and KL for their 100s.
One big positive sign for #TeamIndia is that all our top 6 batters – Rohit, Shubman, Virat, KL, Ishan and Hardik have scored runs at various stages in the 2 matches.
Well played! Keep it up.#INDvPAK pic.twitter.com/yVspWsg4Ax
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 11, 2023
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप सुपर फोर मैच, पहली पारी का हाल:
मैन इन ब्लू ने टाॅस हारकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए। भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े।
गिल 58 तो रोहित 56 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली (122*) और केएल राहुल (111*) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेल, टीम के स्कोर 350 के पार लगाया।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: KL Rahul ने शादाब खान के खिलाफ खेला ऐसा शाॅट कि कोहली और रोहित हो गए भौचक्के, देखें वीडियो
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो