विराट ने की इतनी धमाकेदार बल्लेबाजी, क्रिकेट के भगवान को भी करना पड़ा गया ट्वीट
विराट कोहली ने शानदार लय जारी रखते हुए पहले वनडे में लगाया शतक।
अद्यतन - Jan 11, 2023 12:09 pm

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अलग ही लय में नजर आ रहे हैं, मैच कोई भी हो ये खिलाड़ी शतक बनाकर ही दम लेता है। श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच में भी कुछ ऐसा ही हुई, जहां किंग कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया और सभी के मुंह पर ताला जड़ दिया। वहीं इस पारी के बाद कोहली के लिए एक खास खिलाड़ी ने ट्वीट किया और वो काफी वायरल हो रहा है।
विराट कोहली खराब दौर से भी गुजरे हैं
जी हां, विराट कोहली एक समय खराब दौर से भी गुजरे हैं, जहां उनके हाथ से टीम इंडिया की कप्तानी जा रही थी और साथ ही वो शतक लगाने के लिए तरस गए थे। लेकिन पहले एशिया कप और फिर टी-20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया, नतीजा ये रहा कि कोहली का बल्ला अभी भी जमकर चल रहा है।
क्रिकेट के भगवान ने विराट कोहली के लिए लिखा खास संदेश
*विराट कोहली ने शानदार लय जारी रखते हुए पहले वनडे में लगाया शतक।
*जिसके बाद हर कोई कर रहा था किंग कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ।
*इसी कड़ी में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी किया विराट के लिए ट्वीट।
*सचिन ने लिखा- विराट प्रदर्शन करते रहना, भारत का नाम रोशन करते रहना ।
विराट कोहली के लिए सचिन तेंदुलकर का खास ट्वीट
इसी तरह विराट प्रदर्शन करते रहना,
भारत का नाम रौशन करते रहना।Splendid batting performance by the top order!#INDvSL @imVkohli @ImRo45 @ShubmanGill pic.twitter.com/IAfLmEhFAH
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 10, 2023
एक नजर डालते हैं किंग कोहली के जश्न पर भी
टीम इंडिया के पास है अब सीरीज सील करने का मौका
3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है, वहीं अब अगला मैच 12 तारीख को है और अगर टीम ये मैच भी जीत जाती है को सीरीज में अजय बढ़त बना लेगी।