विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के दूसरी बार माता-पिता बनने से बेहद खुश हैं सचिन तेंदुलकर; बेहद खास पोस्ट के साथ किया अकाय का दुनिया में स्वागत - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के दूसरी बार माता-पिता बनने से बेहद खुश हैं सचिन तेंदुलकर; बेहद खास पोस्ट के साथ किया अकाय का दुनिया में स्वागत

विराट कोहली इस समय अपनी वाइफ अनुष्का के साथ कथित तौर पर लंदन में हैं।

Sachin Tendulkar, Virat Kohli and Anushka Sharma. (Image Source: Getty Images/Instagram)
Sachin Tendulkar, Virat Kohli and Anushka Sharma. (Image Source: Getty Images/Instagram)

पूर्व भारतीय कप्तान और सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को उनके बेटे अकाय के जन्म पर बधाई देते हुए दिल को छू लेने वाला मैसेज शेयर किया है।

आपको बता दें, विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) 15 फरवरी, 2024 को अपने दूसरे बच्चे के माता-पिता बने हैं। इस सेलिब्रिटी कपल ने 20 फरवरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी शेयर की और सभी से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने का आग्रह किया।

Sachin Tendulkar ने बेटे के जन्म पर Virat Kohli और Anushka Sharma को बधाई दी

2024 साल की सबसे बड़ी खबरों में से एक के सामने आने के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने विराट और अनुष्का को बधाई देते हुए एक प्यारा सा नोट लिखा। आपको बता दें, मास्टर ब्लास्टर के टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज कोहली के साथ काफी अच्छे संबंध है, और उन्होंने अकाय के जन्म पर खुशी जाहिर करते हुए जूनियर कोहली का इस दुनिया में स्वागत किया।

विराट कोहली की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए सचिन तेंदुलकर ने लिखा: “आपके खूबसूरत परिवार में एक अनमोल सदस्य अकाय के आगमन पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बधाई। जैसे उसके नाम से कमरा रोशन हो जाता है, वैसे ही वह आपकी दुनिया को अनगिनत खुशियों और हंसी से भर दे। आप उन रोमांचों और यादों को हमेशा संजोकर रखेंगे। दुनिया में आपका स्वागत है, लिटिल चैंपियन।”

यहां देखिए सचिन तेंदुलकर का वायरल पोस्ट –

आपको बता दें, विराट कोहली इस समय अपनी वाइफ अनुष्का के साथ लंदन में हैं, और उन्होंने निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया। वह पहले टेस्ट से पहले हैदराबाद में टीम में शामिल हुए थे, लेकिन फिर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।

close whatsapp