Sai Sudarshan Century County Match

VIDEO: बांग्लादेश सीरीज से पहले भारत के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड में ठोकी सेंचुरी, छक्के के साथ पूरा किया शतक

नॉटिंघमशायर के खिलाफ साई सुदर्शन ने ठोका शतक।

Sai Sudarshan (Photo Source: X)
Sai Sudarshan (Photo Source: X)

भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन ने शुक्रवार को नॉटिंघमशायर के खिलाफ सरे के लिए काउंटी क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने 178 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 105 रन बनाए। उनकी इस पारी के दम पर सरे पहली पारी में 525 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा। वहीं साई सुदर्शन ने इस मैच में गगनचुंबी छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया।

आपको बता दें कि, यह साई सुदर्शन का काउंटी चैंपियनशिप में दूसरा मैच है। इसके बाद वह 5 सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में भाग लेने के लिए भारत लौटेंगे। वह टीम सी में हैं, जिसकी कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ करेंगे। इसी बीच साई सुदर्शन का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया है।

आपको बता दें कि, सरे के लिए कप्तान रोरी बर्न्स 266 गेंदों पर 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 161 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे, जबकि रयान पटेल ने 77, विल जैक्स ने 59 और जॉर्डन क्लार्क ने 53 रनों का योगदान दिया। वहीं नॉटिंघमशायर के लिए गेंदबाजी में फरहान अहमद चमके, जिन्होंने 7 विकेट चटकाए।

इस दौरान उन्होंने बर्न्स, पटेल, जैक्स, बेन फोक्स, सुदर्शन, टॉम लॉज और कोनोर मैकेर का शिकार किया। सरे वर्तमान में डिवीजन वन चार्ट में शीर्ष पर है और लगातार तीसरे काउंटी खिताब पर नजर गड़ाए हुए है।

भारत के लिए वनडे मैच खेल चुके हैं साई सुदर्शन

साई सुदर्शन की बात करें, तो तमिलनाडु के बल्लेबाज को भारत की वनडे टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने पिछले साल हुई साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में भाग लिया था, जिसमें उन्होंने 127 रन बनाते हुए 2 अर्धशतक ठोके थे। हालांकि, इसके बाद जब भारत ने लगभग 8 महीने बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली तो उस टीम में साई का नाम नहीं था। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई में हुई टी-20 सीरीज में साई ने भारत के लिए डेब्यू किया था। लेकिन उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।

close whatsapp