ये क्या? मोहाली टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने जा रहा है एक नया दल - क्रिकट्रैकर हिंदी

ये क्या? मोहाली टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने जा रहा है एक नया दल

मोहाली टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से जुड़े कुछ नए चेहरे।

Indian Cricket Team Trains at PCA (Image Source: BCCI Twitter)
Indian Cricket Team Trains at PCA (Image Source: BCCI Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट की तैयारी कर रही है, जो 4 मार्च से इस मैदान में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा।

एक तरफ टीम इंडिया की पहले टेस्ट के लिए तैयारियां जोरों शोरों से शुरू है, इस बीच 1 मार्च को मोहाली के स्टेडियम में भारतीय टीम के नेट सत्र के दौरान एक आश्चर्यजनक अतिथि को देखा गया। यह अतिथि कोई और नहीं भारत के पूर्व स्पिनर साईराज बहुतुले थे। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ के साथ जोड़ा गया है।

बता दें, साईराज बहुतुले हाल ही में वेस्टइंडीज में वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली भारतीय अंडर-19 टीम के सहायक कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट और 8 वनडे मुकाबले खेले हैं। वह फिलहाल बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे हैं।

साईराज बहुतुले मोहाली में भारतीय क्रिकेट टीम की कर रहे हैं मदद

साईराज बहुतुले को मोहाली में भारतीय क्रिकेट टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान स्पिनर कुलदीप यादव से बात करते हुए देखा गया। बहुतुले के अलावा, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रशिक्षक अनंत दाते, फिजियो पाथो, और गुजरात के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और वर्तमान NCA बल्लेबाजी कोच अपूर्व देसाई भी भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान मोहाली में मौजूद थे।

बहुतुले खासतौर पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंदबाजी का जायजा लेते नजर आए। बता दें, टीम इंडिया में अभी कोई स्पिन गेंदबाजी कोच नहीं है, और ऐसे में साईराज बहुतुले एक विकल्प हो सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने बहुतुले के भारतीय क्रिकेट टीम का स्पिन गेंदबाजी कोच बनने की संभावना से इंकार कर दिया।

BCCI अधिकारी ने Cricbuzz को बताया: “साई मोहाली में टेस्ट टीम के साथ करीब एक हफ्ते से जुड़े हुए हैं। वह भारतीय कोचिंग स्टाफ की टीम के प्रशिक्षण में सहायता कर रहे हैं, क्योंकि राहुल द्रविड़ समेत अन्य कोच सिमित ओवरों की सीरीज में व्यस्त थे। साई कुछ दिन और टीम के साथ जुड़े रहेंगे और उसके बाद NCA लौट जाएंगे।”

 

close whatsapp