वर्ल्ड कप प्रोमो में बाबर आजम को शामिल ना करने को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ICC को लगाई जमकर फटकार
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है कि इस समय के वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज को जानबूझकर इस वीडियो में शामिल नहीं किया गया है।
अद्यतन - जुलाई 26, 2023 11:36 पूर्वाह्न

भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और इस शानदार टूर्नामेंट का प्रोमो वीडियो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर साझा किया। हालांकि पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है कि उन्होंने इस प्रोमो में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की एक झलक भी नहीं दिखाई है।
पूर्व खिलाड़ी ने यह भी कहा कि इस वीडियो में एमएस धोनी और इमरान खान जिनको क्रिकेट के खेल में सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में गिना जाता है उनको भी शामिल नहीं किया है। बता दें, इस टूर्नामेंट का इंतजार सभी टीमें बेसब्री से कर रही हैं।
सलमान बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। बाबर आजम भी प्रोमो में आने के लिए मरे नहीं जा रहे हैं। उनके फैंस इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है और उनका गुस्सा जायज है। यह वही बात है कि आप वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बारे में बात कर रहे हैं और उसके बारे में बिल्कुल भी कुछ नहीं कह रहे हैं जिन्होंने 100 शतक जड़े हो, या फिर क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तान जैसे महेंद्र सिंह धोनी, इमरान खान और इयान चैपल। यह बिल्कुल ‘Biased’ है।’
यह रहा प्रोमो:
History will be written and dreams will be realised at the ICC Men's Cricket World Cup 2023 🏆
All it takes is just one day ✨ pic.twitter.com/A88Lvq8pUC
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 20, 2023
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है कि इस समय के वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज को जानबूझकर इस वीडियो में शामिल नहीं किया गया है। पाकिस्तान टीम से बात की जाए तो इस प्रोमो में सिर्फ शाहीन शाह अफरीदी, वहाब रियाज, शादाब खान और मोहम्मद आमिर है।
उन्होंने आगे कहा कि, ‘वो यह भूले नहीं है। यह चीज काफी लंबे समय से चली आ रही है। यह भूलने वाली बात नहीं है। प्रोमो किसी बच्चे के द्वारा नहीं बनाया गया है कि लोग भूल जाएंगे। इससे उन लोगों की मानसिकता के बारे में पता चलता है जिन्होंने यह प्रोमो बनाया है। अगर दुनिया के नंबर 1 को वर्ल्ड कप एड से मिस कर दिया गया है तो आप उनकी मानसिकता समझ सकते हैं।’
इसी चीज को लेकर शोएब अख्तर ने भी अपना पक्ष रखा है। शोएब अख्तर ने ट्वीट किया कि, ‘जिसने भी यह सोचा है कि वर्ल्ड कप प्रोमो पाकिस्तान और बाबर आजम के बिना पूरा है उन्होंने खुद को मजाक के रूप में पेश किया है। सभी लोगों से मैं यही कहना चाहूंगा कि अब आप बड़े हो जाए।’
Whoever thought that World Cup promo will be complete without Pakistan & Babar Azam's significant presence, has actually presented himself as a joke.
Come on guys, time to grow up a bit.— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 22, 2023