वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के बावजूद सलमान बट ने पाकिस्तान के ऊपर उठाए सवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के बावजूद सलमान बट ने पाकिस्तान के ऊपर उठाए सवाल

सलमान बट ने ये सवाल उठाया है कि दूसरे वनडे मुकाबले में खुश्दिल शाह से पहले मोहम्मद नवाज और शादाब खान को क्यों भेजा गया था?

Salman Butt. (Photo Source: YouTube)
Salman Butt. (Photo Source: YouTube)

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में पाकिस्तान ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर यह सीरीज अपने नाम कर ली है। 10 जून को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 120 रनों से मात दी थी और ये सीरीज अपने नाम की थी। हालांकि, सीरीज जीतने के बावजूद टीम के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि टीम बिना किसी रणनीति के दोनों मुकाबले खेली हैं।

बट की मानें तो टीम मैनेजमेंट ने मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों की योजनाओं पर काफी सारी गलतियां की हैं। साथ ही ये सवाल भी उठाया है कि दूसरे वनडे मुकाबले में खुशदिल शाह से पहले मोहम्मद नवाज और शादाब खान को क्यों भेजा गया था? साथ ही उनका सवाल ये भी है कि मोहम्मद हैरिस को सिर्फ एक अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की तरह क्यों खिलाया जा रहा है, विकेटकीपर बल्लेबाज की तरह क्यों नहीं?

हम लोग किस राह में जा रहे हैं: सलमान बट

सलमान बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर दूसरे वनडे मुकाबले के बाद सवाल उठाए और पूछा कि, “ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो पाकिस्तान खुद ही सही कर सकती है। जैसे कि पहले वनडे मुकाबले में खुशदिल शाह ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से मुकाबले को खत्म किया था और पाकिस्तान को जीत दिलाई थी। साथ ही वो नाबाद वापस लौटे थे। लेकिन दूसरे वनडे मुकाबले में जब टीम परेशानी में थी तब उन्होंने खुश्दिल से पहले मोहम्मद नवाज और शादाब खान को बल्लेबाजी के लिए उतारा था। वो लोग क्या करना चाह रहे हैं? उनकी क्या योजना है?”

बट ने आगे कहा, “एक और बात यह है कि आप मोहम्मद हैरिस को खिला रहे हैं लेकिन एक अनुभवी बल्लेबाज की तरह ना कि विकेटकीपर बल्लेबाज की तरह। ऐसा क्यों? उनको अपने सरफराज खान की जगह टीम में शामिल किया था तो उनको आपको विकेटकीपर बल्लेबाज की तरह खिलाना चाहिए। अगर आपको उनको मिडिल ऑर्डर पर खिलाना है तो आप शान मसूद या कामरान गुलाम को टीम में शामिल कीजिए। वेस्टइंडीज हमें मुश्किलों में इसलिए नहीं डाल पा रही है क्योंकि उनकी खुद की समस्याएं हैं। लेकिन हम किस राह की ओर जा रहे हैं और हमारी क्या रणनीति है?”

मुकाबले की बात करें तो बाबर आजम (77) और इमाम उल हक (72) के जबरदस्त अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 275 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई थी और 33 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई थी। उनकी टीम से शमर ब्रूक्स ने सर्वाधिक 42 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने 19 रन देकर 4 विकेट झटके थे वही मोहम्मद वसीम ने 34 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

close whatsapp