CPL 2024: इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स को एंटीगुआ एंड बारबुदा फॉल्कंस ने अपनी टीम में किया शामिल
सैम बिलिंग्स के पास फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है।
अद्यतन - Aug 18, 2024 2:15 pm

इंग्लैंड के बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में एंटीगुआ एंड बारबुदा फॉल्कंस की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। इस समय यह शानदार खिलाड़ी द हंड्रेड 2024 में भाग ले रहा है। सैम बिलिंग्स की कप्तानी में ओवल इन्विंसिबल्स ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
बिलिंग्स ने अभी तक द हंड्रेड 2024 टूर्नामेंट की 6 पारी में 16.40 के औसत से 82 रन बनाए हैं। बता दें, सैम बिलिंग्स के पास फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है। द हंड्रेड टूर्नामेंट के अलावा इंग्लिश बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, बिग बैश लीग और ILT20 में भी भाग ले चुका है। अब कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में भी यह अनुभवी खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सैम बिलिंग्स ने इंग्लैंड की ओर से अपना आखिरी टी20 2022 में ब्रिजटाउन में खेला था।
सैम बिलिंग्स ने 2023 में कहा था कि, ‘मेरी यही योजना है कि मैं अपनी टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन करूं और उनकी जीत में अहम भूमिका निभा पाऊं। अगर ऐसा करने में मैं सक्षम रहता हूं तभी मेरा वर्ल्ड कप में खेलने का अच्छा मौका होगा। मुझे पता है कि उपमहाद्वीप में मेरा खेल काफी अच्छा है और स्पिन के खिलाफ भी मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं।
सभी खिलाड़ी चाहते हैं कि वो इंग्लैंड की ओर से खेले। इस समय मेरी उम्र 31 साल है और मैं 8 साल से ड्रिंक्स लेकर आ रहा हूं। मुझे सिर्फ क्रिकेट खेलना है और इसका लुफ्त उठाना है।’
सैम बिलिंग्स इंग्लैंड की ओर से 37 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं
बता दें, सैम बिलिंग्स इंग्लैंड की ओर से 37 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 17.7 के औसत से 478 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच नवंबर 2022 में खेला था और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी उनका चयन नहीं हुआ था। सैम बिलिंग्स ने अभी तक 326 टी20 मुकाबलों में 24.21 के औसत और 133.02 के स्ट्राइक रेट से 6392 रन बनाए हैं।
द हंड्रेड टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज यानी 18 अगस्त को ओवल इन्विंसिबल्स और साउदर्न ब्रेव के बीच में खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में ओवल इन्विंसिबल्स की ओर से सैम बिलिंग्स मैच विनिंग पारी खेलना चाहेंगे।