संदीप लामिछाने दुष्कर्म के आरोप से हुए बरी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल की ओर से खेलते हुए आ सकते हैं नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

संदीप लामिछाने दुष्कर्म के आरोप से हुए बरी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल की ओर से खेलते हुए आ सकते हैं नजर

पाटन उच्च न्यायालय ने संदीप लामिछाने को काठमांडू जिला अदालत द्वारा उनके खिलाफ दायर दुष्कर्म के मामले से संबंधित सभी आरोपों से बरी किया।

Sandeep Lamichhane (Image Source: Twitter)
Sandeep Lamichhane (Image Source: Twitter)

नेपाल के शानदार स्पिनर संदीप लामिछाने को दुष्कर्म मामले में निर्दोष घोषित किया गया है। पाटन उच्च न्यायालय ने संदीप लामिछाने को काठमांडू जिला अदालत द्वारा उनके खिलाफ दायर दुष्कर्म के मामले से संबंधित सभी आरोपों से बरी किया। बता दें, संदीप लामिछाने को पहले 8 साल जेल की सजा सुनाई गई थी लेकिन अब शानदार लेग स्पिनर को निर्दोष घोषित कर दिया गया है और अब वो अपने क्रिकेट करियर को फिर से शुरू कर सकते हैं।

इसी साल जून महीने से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भी शुरुआत हो रही है और संदीप लामिछाने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में नेपाल की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें, यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। दरअसल संदीप लामिछाने के ऊपर पिछले साल यह आरोप लगा था कि उन्होंने 18 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म किया है जिसके बाद सितंबर 2023 में काठमांडू पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

हालांकि पाटन उच्च न्यायालय ने नेपाल के लेग स्पिनर को निर्दोष माना है और फैसला उनके हक में सुनाया है। यही नहीं संदीप वित्तीय दंड से भी बच गए हैं। संदीप लामिछाने ने बहुत ही कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। यही नहीं उन्होंने दुनियाभर की कई फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में भी भाग लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग में भी संदीप लामिछाने अपनी छाप छोड़ चुके हैं।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं संदीप लामिछाने

अब जब संदीप के ऊपर से सभी आरोप है गए हैं तो वो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर पूरी तरह से फोकस कर सकते हैं। नेपाल क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई टीमों के खिलाफ मैच जीते हैं। आगामी टूर्नामेंट में नेपाल को ग्रुप डी में शामिल किया गया है जिसमें बांग्लादेश, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका भी है। नेपाल क्रिकेट टीम भी इस बात से काफी खुश होगी कि संदीप लामिछाने आगामी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

संदीप लामिछाने के टीम में आने से नेपाल का गेंदबाजी लाइनअप भी और मजबूत हो जाएगा। उनकी गेंदबाजी में काफी वेरिएशन है और वो किसी भी टीम के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकते हैं। संदीप लामिछाने भी यही दुआ कर रहे होंगे कि वो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल की ओर से खेल सके और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सके।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?