संदीप पाटिल ने यो-यो टेस्ट में फेल खिलाड़ियों को दूसरा मौका देने के लिए कहा - क्रिकट्रैकर हिंदी

संदीप पाटिल ने यो-यो टेस्ट में फेल खिलाड़ियों को दूसरा मौका देने के लिए कहा

Sandeep Patil during a press conference. (Photo by Vipin Kumar/Hindustan Times via Getty Images)
Sandeep Patil during a press conference. (Photo by Vipin Kumar/Hindustan Times via Getty Images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ़ इण्डिया ने टीम इण्डिया के सभी खिलाड़ियों की फिटनेस को परखने के लिए यो-यो टेस्ट की शुरुआत की थी. बोर्ड का ये निर्णय कुछ खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं साबित हुआ. मोहम्मद शमी को टेस्ट में फेल होने की वजह से बाहर होना पड़ा था और उनकी जगह पर नवदीप सैनी को अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच में शामिल इया गया था.

संजू सैमसन जो काफी प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज़ माने जाते है वह भी यो-यो टेस्ट को पास करने में विफल रहे जिसके बाद उनकी जगह पर भारतीय ए टीम जो इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है उनकी जगह पर ईशान किशन को शामिल किया गया. अम्बाती रायडू जिन्होंने आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम भारतीय टीम में वापसी के साथ मिला लेकिन वह भी यो-यो टेस्ट पास नहीं कर सके और टीम से बाहर होना पड़ा.

हो सकता है मानसिक रूप से वहां पर मौजूद ना हो

सुरेश रैना को अम्बाती रायडू को उनकी जगह पर शामिल कर लिया है और वनडे में उनकी वापसी तीन साल के बाद हुयी है. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संदीप पाटिल ने यो-यो टेस्ट को दो बार कराने की सलाह दी है जिसके पीछे की वजह उन्होंने टेस्ट मैच में दो पारियां मिलने को बताया.

“जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट में एक खिलाड़ी को 2 पारियां मिलती है खुद को साबित करने की उसी तरह से यो-यो टेस्ट को भी कराना चाहिए. यदि कोई खिलाड़ी पहली बार में टेस्ट को पास नहीं कर पाता है तो उसे कुछ घंटो के बाद दुबारा मौका दिया जाना चाहिए या अगले दिन. काफी सारे कारण हो सकते है अम्बाती रायडू का इस टेस्ट में फेल होने.” पाटिल का ये बयान टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपा था.

अपने बयान में आगे उन्होंने कहा कि “एक खिलाड़ी हो सकता है मानसिक रूप से वहां पर मौजूद ना हो. आप एक खिलाड़ी के करियर की तरफ देखें उसने पूरे घरेलू सीजन में शानदार खेल दिखाया है और सिर्फ आधे घंटे में आप ये कैसे निर्णय ले सकते है कि वह इस दौरे पर नहीं जा सकता है, आप किसी खिलाड़ी को ऐसे बाहर नहीं निकाल सकते है.”

close whatsapp