जसप्रीत बुमराह की पत्नी को सोशल मीडिया पर एक बार फिर दिखाना पड़ा अपना पटाखा अवतार
संजना गणेशन इस समय टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा है।
अद्यतन - नवम्बर 8, 2022 6:59 अपराह्न

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा नहीं है, लेकिन किसी न किसी तरह वह सुर्खियों में बने रहते हैं। आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए थे, लेकिन उनकी पत्नी और टीवी प्रेसेंटर संजना गणेशन इस समय ऑस्ट्रेलिया में इस टूर्नामेंट में अपनी ड्यूटी पूरी कर रही हैं।
इस बीच, संजना गणेशन को एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, लेकिन पिछली बार की तरह ही प्रेसेंटर ने उस आलोचक को जबरदस्त अंदाज में मुंहतोड़ जवाब दिया। दरअसल, एशिया कप 2022 के दौरान बुमराह चोटिल थे, और इस कारण वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे, और टीम इंडिया खराब दौर से गुजर रही थी।
संजना गणेशन ने एक बार फिर दिखाया अपना पटाखा अवतार
इसी दौरान संजना ने तेज गेंदबाज के साथ अपनी थ्रोबैक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी थी, जिस पर किसी ने काफी भद्दा कमेंट कर दिया था। लेकिन बुमराह की पत्नी ने अपने करारे जवाब से आलोचकों का मुहं बंद कर दिया था, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर छा गई थी। अब एक बार फिर उन्होंने बेहद देशी अंदाज में ऐसे ही एक आलोचक को करारा जवाब दिया है, जिसे आप बिल्कुल मिस नहीं करना चाहेंगे।
दरअसल, संजना गणेशन टी-20 वर्ल्ड कप 202 में बतौर प्रेसेंटर काम कर रही है, और वह लगातार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। उन्होंने 8 नवंबर को भी अपनी एक तस्वीर साझा की, जहां एक फॉलोवर ने ऐसा कमेंट कर दिया कि वह उसे मुंहतोड़ जवाब देने से खुद को रोक नहीं पाई।
उस इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा था: “मैडम आप इतनी खूबसूरत भी नहीं हो, लेकिन आपने बुमराह को कैसे पटा लिया”, जिस पर संजना का रिप्लाई देख आपकी हंसी छूट पड़ेगी। संजना ने उस यूजर को करारा जवाब देते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा: “और खुद को चप्पल जैसा मुहं लेकर घूम रहे हो उसका क्या?”