भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
BGT 2024: रवींद्र जडेजा की तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग XI में वापसी पर संजय बांगर ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया ने रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा को हटाकर रवींद्र जडेजा और आकाश दीप को प्लेइंग XI में शामिल किया है।
अद्यतन - Dec 14, 2024 7:21 pm

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत आज यानी 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा में हो चुकी है। अभी तक इन दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ने 1-1 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं अब बचे हुए तीनों टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी।
तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग XI में टीम इंडिया ने दो बड़े बदलाव किए हैं। रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा को हटाकर रवींद्र जडेजा और आकाश दीप को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। ये दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में भारतीय प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे।
इस बीच ब्रिसबेन टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI को लेकर पूर्व खिलाड़ी संजय बांगर ने प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक वो खुद इस चीज को देखकर हैरान थे कि आखिर क्यों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया गया था। संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘यह थोड़ी हैरान कर देने वाली चीज थी कि उन्होंने ऑफ स्पिनर के साथ शुरुआत की। जडेजा को चुनना चाहिए था। हालांकि तीसरे टेस्ट में उन्हें जरूर शामिल किया गया है।’
तीन टेस्ट में तीन स्पिनर यह देखकर हैरानी हुई: संजय बांगर
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘तीन टेस्ट में तीन स्पिनर्स देखने को मिले हैं और यह थोड़ा हैरान कर देने वाली बात है। पिछले पांच टेस्ट में उन्होंने अपनी उसी प्लेइंग XI के साथ नहीं खेला है, लेकिन आकाश दीप को टीम में वापस देखकर काफी खुशी हो रही है। जडेजा भी काफी लंबे समय तक मैच विनर साबित हुए हैं।’
बता दें कि, बारिश की वजह से तीसरे टेस्ट के खेल के पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर ही फेंके जा सके। यही वजह है कि खेल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बिना विकेट खोए 28 रन बनाए। खेल का दूसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।
cricket newscricket news in hindiटीम इंडियाबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25भारतभारतीय क्रिकेट टीमरवींद्र जडेजासंजय बांगर
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो