भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
SA vs IND: पिछले दो T20I में जड़े लगातार शतक, लेकिन Gqeberha में खाता भी नहीं खोल पाए संजू सैमसन
संजू सैमसन दूसरे टी20 में बिना खाता खोले आउट हो गए।
अद्यतन - Nov 10, 2024 9:01 pm

इस समय टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला अभी तक सही साबित हुआ है और मेजबान ने इनफॉर्म बल्लेबाज संजू सैमसन को पहले ही ओवर में वापस पवेलियन भेज दिया।
संजू सैमसन दूसरे टी20 में बिना खाता खोले आउट हो गए। उनका विकेट मार्को जानसेन ने झटका। मार्को जानसेन की गेंद पर संजू सैमसन बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले से मिस होकर सीधा विकेट पर जा लगी।
बता दें कि, संजू सैमसन ने इससे पहले दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार दो शतक जड़े थे। उन्होंने पहले बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में शतक लगाया था और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले टी20 में भी शतक जड़ा।
तमाम फैंस को उम्मीद थी कि दूसरे टी20 में भी संजू सैमसन बड़ा स्कोर बनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। टीम इंडिया की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं हुई है लेकिन उनके पास अभी भी कई शानदार बल्लेबाज हैं, जो अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाते हुए मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर सकते हैं।
एक बार फिर फेल हुए अभिषेक शर्मा
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और चार रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में काफी खराब बल्लेबाजी की है। पहले टी20 मैच में भी अभिषेक शर्मा सात रन बनाकर आउट हो गए थे। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में टीम इंडिया के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत की है।
बता दें कि, चार मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। अगर दक्षिण अफ्रीका को इस सीरीज में बने रहना है तो उन्हें इस दूसरे टी20 को जीतना बेहद जरूरी है। इस मुकाबले के बाद इन दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 13 नवंबर को सेंचुरियन में होगा, जबकि चौथा और अंतिम टी20 मैच जोनासबर्ग में खेला जाएगा। भले ही संजू सैमसन दूसरे टी20 में बड़ा स्कोर ना बना पाए हो, लेकिन उन्हें बचे हुए दो मैचों में अपनी टीम की ओर से मैच विनिंग पारी खेलते हुए देखा जा सकता है।
cricket newscricket news in hindiअभिषेक शर्माटीम इंडियादक्षिण अफ्रीका बनाम भारतभारतभारतीय क्रिकेट टीमसंजू सैमसन
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो