इधर Sanju Samson की IPL टीम को लेकर बड़ी खबर आ रही है, उधर ये खिलाड़ी मौज काट रहा है
सोशल मीडिया पर Sanju Samson का नया वीडियो हो रहा है वायरल।
अद्यतन - अगस्त 26, 2024 10:50 पूर्वाह्न
जब भी Sanju Samson को क्रिकेट से ब्रेक मिलता है, तो वो सबसे पहले UAE रवाना हो जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, संजू इन दिनों दुबई में समय बिता रहे हैं। दूसरी ओर संजू का एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो UAE के खिलाड़ी के साथ एक अतरंगी खेल खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
कुछ रिपोर्ट्स आ रही है Sanju Samson से जुड़ी
जी हां, Sanju Samson को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही है, जो उनकी IPL टीम से जुड़ी है। दरअसल, इन रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि, CSK संजू को IPL 2025 के लिए अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। दूसरी संजू अगर CSK में जाते हैं तो वो ट्रेडिंग के जरिए संभव होगा और ऐसे में राजस्थान टीम CSK से शिवम दुबे मांग रही है, लेकिन ये सब रिपोर्ट्स के तहत ही खबर है। वैसे IPL 2025 से पहले इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा और कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
इन दिनों पूरी मौज काट रहे हैं Sanju Samson
*सोशल मीडिया पर Sanju Samson का नया वीडियो हो रहा है वायरल।
*जहां इस वीडियो में संजू के साथ नज आ रहे हैं UAE के खिलाड़ी चिराग सूरी।
*ये दोनों खिलाड़ी खेल रहे हैं Pickleball गेम, चिराग ने पोस्ट किया है ये वीडियो।
*इस दौरान काफी ज्यादा जोश में नजर आए संजू, साथ ही वीडियो पर भी किया कमेंट।
Sanju Samson का ये वीडियो आया है सामने
टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ संजू की तस्वीर
कब होगी मैदान पर वापसी?
हाल ही में लंंका दौरे पर संजू बल्ले से सुपर फ्लॉप साबित हुए थे, जिसे लेकर इस खिलाड़ी ने भी निराशा जताई थी। वहीं टीम इंडिया को अब बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है, ऐसे में देखना होगा कि संजू का चयन होता है या नहीं। अगर इस सीरीज में संजू का चयन नहीं होता है, तो फिर वो रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएंगे।