IND vs ENG 4th T20I: सीरीज का पहला मैच खेल रहे साकिब महमूद ने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर बिखेरा टीम इंडिया का टाॅप ऑर्डर
संजू (1), सूर्या (0) और तिलक (0) रन बनाकर सस्ते में आउट हुए।
अद्यतन - Jan 31, 2025 10:11 pm

India vs England, 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी20 सीरीज का चौथा मैच आज 31 जनवरी, शुक्रवार को एमसीए स्टेडियम, पुणे में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
मुकाबले में पिछले तीन मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद टीम में तीन बड़े बदलाव किए गए, लेकिन सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया गया। संजू सैमसन ने (1) चौथे मैच में भी एक बार फिर से निराश किया और सीरीज का पहला मैच खेल रहे साकिब महमूद के खिलाफ बाउंसर गेंद पर स्क्वाॅयर लेग पर ब्रायडन कार्स को कैछ थमा बैठे। इसके बाद फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आए।
इसके अलावा इस पूरी सीरीज के दौरान कमाल की फाॅर्म में नजर आए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा भी, उसी ओवर में अपनी पहली ही गेंद का सामना करना रहे थे। वाइड लाइन पर फेंकी गई इस गेंद पर तिलक थर्ड मैन की ओर एक सिंगल लेना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले से किनारा लेकर सीधे थर्ड मैन पर खड़े जोफ्रा आर्चर के हाथों में चली गई। 1.2 ओवर में ही भारत को दो करारे झटके लगे ही थे कि इस ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव (0) भी बिना कोई रन बनाए 4 गेंद खेलकर कैच आउट हो गए।
एक ही ओवर में साकिब महमदू ने तीन विकेट लेकर, टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को बिखेर कर रख दिया है। साथ ही भारत की दूसरी पारी में उन्होंने एक भी रन नहीं खर्चा। देखना होगा कि अब टीम इंडिया मैच में शुरुआती झटकों से कितनी जल्दी उबर पाती है?
चौथे टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
India (Playing XI): संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
England (Playing XI): फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बैथल , जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।