'मनोरंजन कभी भी सच्चाई की कीमत पर नहीं होना चाहिए' अपनी डीपफेक तस्वीरों को लेकर बोली Sara Tendulkar  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मनोरंजन कभी भी सच्चाई की कीमत पर नहीं होना चाहिए’ अपनी डीपफेक तस्वीरों को लेकर बोली Sara Tendulkar 

सारा ने साफ किया है कि उनका कोई भी एक्स अकाउंट नहीं हैं। 

Sara Tendulkar (Image Credit- Twitter X)
Sara Tendulkar (Image Credit- Twitter X)

महान क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने सोशल मीडिया पर अपनी डीपफेक फोटोज के वायरल होने के बाद, इस पर सफाई देते हुए बड़ा बयान दिया है।

बता दें कि अपनी डीपफेक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सारा तेंदुलकर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से कहा कि उनका कोई भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट नहीं हैं और जो भी उस अकाउंट से उनकी छवी को गलत तरीके से दिखा रहा है, उस अकाउंट पर जल्द से जल्द प्लेटफाॅर्म संज्ञान ले।

सारा ने अपनी स्टोरी में लिखा- सोशल मीडिया हम सभी के लिए अपनी खुशियां, दुख और डेली रूटिन शेयर करने के लिए एक शानदार प्लेटफाॅर्म है। हालांकि, तकनीक का गलत इस्तेमाल देखना चिंता का विषय है, क्योंकि इससे सच्चाई और प्रामाणिकता को दूर किया जा सकता है।

सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फेक डीपफेक फोटोज देखी है, जो सच्चाई से काफी दूर हैं। एक्स (पूर्व में ट्विटर) कुछ अकाउंट पर मुझे लगत तरीके से दिखाने के लिए बना गए हैं जो लोगों को गुमराह करते हैं। मेरा एक्स पर कोई भी अकाउंट नहीं है। मुझे उम्मीद है कि एक्स ऐसे अकाउंट्स को देखेगा और सस्पेंड करेगा। मनोरंजन कभी भी सच्चाई की कीमत पर नहीं होना चाहिए। ऐसे Communication को सपोर्ट करें जो विश्वास और वास्तविकता पर आधारित हो।

देखें सारा तेंदुलकर की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशाॅट

ये भी पढ़ें- IPL 2024: लखनऊ सुपर जायट्स से अलग हुए Gautam Gambhir, KRR में हुए शामिल

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए