भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
शुभमन गिल की बहन के साथ नजर आई ‘भाभी’ Sara Tendulkar, कैमरा देखते ही छुपाने लगी चेहरा
Sara Tendulkar का एक वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल।
अद्यतन - Jan 21, 2024 12:23 pm

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और Sara Tendulkar की प्रेम कहानी अब सबके सामने आती जा रही है, ये कपल अपने रिश्ते को छुपाने की काफी कोशिश कर रहा है। लेकिन मीडिया के कैमरों के आगे कुछ नहीं छुपता है, ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है और दोनों के रिश्ते पर अब तो पक्की मुहर लग गई है।
Sara Tendulkar पहुंची थी गिल के लिए स्टेडियम
साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में हुआ था, इस दौरान Sara Tendulkar टीम इंडिया के कई मुकाबले के देखने पहुंची थी। साथ ही जब-जब गिल का बल्ला चल रहा था, तब-तब सारा स्टेडियम में काफी ज्यादा खुश नजर आ रही थी। उसकी के बाद से दोनों की बीच रिश्ते की खबर ने जोर पकड़ लिया था। लेकिन इस कपल ने आज तक सोशल मीडिया पर या कहीं और अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं की है और शायद आगे भी नहीं करेंगे।
हमारी ‘भाभी’ कैसी हो, Sara Tendulkar जैसी हो
*Sara Tendulkar का एक वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल।
*वीडियो में शुभमन गिल की बहन Shahneel Gill के साथ दिखी सारा।
*Shahneel-सारा कार में बैठे आए नजर, कैमरा देखते ही छुपाया दोनों ने चेहरा।
*ऐसे में अब गिल और सारा के रिश्ते पर लगी मुहर, बस शादी का इंतजार है।
Sara Tendulkar और गिल की बहन का ये वीडियो आया सामने
सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं इन दिनों सारा
गिल कब दिखेंगे अब क्रिकेट के मैदान पर?
दूसरी ओर शुभमन गिल अफगान टीम के खिलाफ हुई टी20 सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें उस सीरीज में ज्यादा मौके नहीं मिले। वहीं अब गिल आपको टेस्ट क्रिकेट में नजर आने वाले हैं, जहां ये युवा बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में आपको खेलते हुए दिखेगा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हो रहा है और पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। इससे पहले गिल ने अफ्रीका के खिलाफ भी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थ, जिसमें इस बल्लेबाज का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो