वीडियो: टी-20 क्रिकेट में हुआ गजब का कारनामा, लगातार छह गेंदों में गिरे छह विकेट और बने एक रन - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: टी-20 क्रिकेट में हुआ गजब का कारनामा, लगातार छह गेंदों में गिरे छह विकेट और बने एक रन

उस ओवर से केवल एक रन आया और वह भी वाइड के जरिए।

Bat and Ball
Bat and Ball. (Photo by Ian Hitchcock/Getty Images)

इस वक्त चल रही नेपाल प्रो क्लब चैंपियनशिप में पारी की अंतिम छह गेंदों में छह विकेट गिरे, इस दौरान एक गेंदबाज ने एक रन आउट के अलावा ओवर में पांच विकेट लिए। डेथ ओवरों में गेंदबाजों पर काफी दबाव होता है, लेकिन इस मैच में आखिरी ओवर में गेंदबाजी कर रहे वीरनदीप सिंह बेफिक्र नजर आए और उन्होंने एक ही ओवर में पांच विकेट लिए।

पुश स्पोर्ट्स दिल्ली और मलेशिया इलेवन के बीच मैच में पुश स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी की। 19 ओवर के अंत में, पुश स्पोर्ट्स का स्कोर तीन विकेट पर 131 रन था, और आखिरी ओवर में उनके बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट खेलकर बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन 20वें ओवर में खेल पूरा खेल पलट गया क्योंकि अंतिम छह गेंदों के दौरान कोई रणनीति उनके पक्ष में काम नहीं कर रही थी।

मलेशिया U19 क्रिकेटर वीरनदीप सिंह ने गेंद से कहर बरपाया और उस ओवर में पांच विकेट लिए। उस ओवर में सिंह ने हैट्रिक का दावा किया और इसके बाद ओवर में दो और विकेट लेकर पांच विकेट हॉल भी पूरे किए। ईशान पांडे एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो इस ओवर में रन आउट हुए  और इस तरह से आखिरी ओवर की हर गेंद पर एक बल्लेबाज आउट हुआ।

उस ओवर में सबसे पहले मृगांक पाठक 39 (27) पर आउट हुए, जिसके बाद पांडे दूसरी गेंद पर रन आउट हुए। अनिंदो नाहारा, विशेष सरोहा, जतिन सिंघल और स्पर्श को एक के बाद एक गोल्डन डक पर आउट हुए, और पुश स्पोर्ट्स ने अपनी पारी 132/9 पर समाप्त की। सिंह ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के अंदाज में अपने हैट्रिक का जश्न मनाया।

यहां देखिए उस आखिरी ओवर का पूरा रोमांच

133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया क्लब इलेवन ने जोरदार शुरुआत की। पहली पारी में गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले वीरनदीप सिंह ने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 19 गेंदों में 33 रन ठोक दिए। फिर कप्तान अहमद फैज और मोहम्मद आमिर की नाबाद पारियों के बदौलत मलेशिया की टीम ने आसानी से मैच अपने नाम किया।

close whatsapp