क्या बात! चुपचाप ही सही Sara Tendulkar ने शुभमन गिल के शतक का जश्न तो मना लिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या बात! चुपचाप ही सही Sara Tendulkar ने शुभमन गिल के शतक का जश्न तो मना लिया

शुभमन गिल और Sara Tendulkar कई बार साथ में किए गए हैं स्पॉट।

Shubman Gill And Sara Tendulkar (Image Credit- Instagram)
Shubman Gill And Sara Tendulkar (Image Credit- Instagram)

इंग्लैंड के खिलाफ हुआ दूसरा टेस्ट मैच, शुभमन गिल के लिए राहत लेकर आया। जहां गिल टेस्ट क्रिकेट में लगातार फेल हो रहे थे, लेकिन Vizag की पारी ने उनकी कहानी को बदल दिया। इस बीच गिल का नाम Sara Tendulkar से भी जुड़ा जाता है, ऐसे में बल्लेबाज के शतक के बाद सारा की इंस्टा स्टोरी वायरल हो रही है।

कितने रन बनाए थे शुभमन गिल ने?

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया है, वहीं बल्लेबाजी में दूसरी पारी के दौरान शुभमन गिल का बल्ला चला। गिल ने अपनी पारी में 104 रन बनाए थे, वहीं उनके टेस्ट करियर का ये तीसरा शतक था। गिल के अलावा यशस्वी ने भी दोहरा शतक लगाया था और बुमराह ने पूरे मैच में 9 विकेट लिए थे, जिसके बाद उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया है।

शुभमन गिल के शतक ने Sara Tendulkar को खुश कर दिया

*शुभमन गिल और Sara Tendulkar कई बार साथ में किए गए हैं स्पॉट।
*इस बीच गिल के शतक ने कर दिया सारा को काफी ज्यादा ही खुश।
*गिल के शतक के बाद सारा ने इंस्टा स्टोरी पर लगाई अपनी प्यारी सी तस्वीर।
*जहां इस तस्वीर पर लिखा हुआ था अंग्रेजी में- Perfect Weekend

Sara Tendulkar की इंस्टा स्टोरी पर लगाई गई तस्वीर

अपने शतक को लेकर क्या बोला ये बल्लेबाज?

लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में फेल होने के बाद गिल के बल्ले से शतक निकला था, जिसके बाद ये बल्लेबाज खुद भी बहुत खुश था। वहीं टीम इंडिया के वीडियो में शुभमन ने अपनी पारी को लेकर बात की, गिल ने कहा कि जब आपके रन नहीं बन रहे होते हैं तो आपको लक चाहिए होता है। वहीं बल्लेबाज के पिता जी भी मैच देखने पहुंचे थे, जिसपर शुभमन ने कहा की पिता के आगे रन बनाना अच्छा लगता है और बताया कि पिता ने कहा था की जैसा खेलता आया है वैसे ही खेल।

शतक लगाने के बाद शुभमन गिल का ये वीडियो किया गया था पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए