भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद सारा ग्लेन ICC महिला टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद सारा ग्लेन ICC महिला टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची

सारा ग्लेन ने पहले टी-20 मुकाबले में भारत के खिलाफ 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके।

sarah glenn (pic source-twitter)
sarah glenn (pic source-twitter)

10 सितंबर को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 9 विकेट से मात दी। इस मैच में इंग्लैंड ऑलराउंडर सारा ग्लेन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए।

सारा ग्लेन ने पहले टी-20 मुकाबले में भारत के खिलाफ 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके। उनकी इस घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 132 रन ही बना पाई। ग्लेन को उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड’ भी मिला, साथ ही ICC महिला टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में भी वो दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। उनके 738 रेटिंग हैं, वहीं इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 751 रेटिंग के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है।

ये रही ICC महिला टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग:

क्रम संख्या खिलाड़ी टीम रेटिंग
1 सोफी एक्लेस्टोन इंग्लैंड 751
2 सारा ग्लेन  इंग्लैंड 738
3 केथरीन ब्रंट  इंग्लैंड 708
4 शबनम इस्माइल  साउथ अफ्रीका 707
5 मेगन स्कट  ऑस्ट्रेलिया 704
6 जेस जोनासन  ऑस्ट्रेलिया 691
7 दीप्ति शर्मा  भारत 678
8 नॉनकुलालु मल्बा  साउथ अफ्रीका 669
9 अमेलिया केर्र  न्यूजीलैंड 655
10 हेली मैथ्यूज  बारबाडोस- वेस्टइंडीज 640

वहीं ICC महिला टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग की बात की जाए तो सोफिया डंकले जिन्होंने इसी मुकाबले में 44 गेंदों में 61* रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी वो अब 44वें पायदान पर आ चुकी हैं, वहीं एलिस कैप्‍सी जिन्होंने 20 गेंदों में 32* रन की आक्रामक पारी खेली वो अब 52वें पायदान पर पहुंच गई हैं।

भारत के लिए तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में 5 स्थान का इजाफा हुआ है और वो अब 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा 33वें और विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष 75वें पायदान पर आ गई हैं।

स्कॉटलैंड की सस्किया होर्ली को ICC महिला टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 16 स्थान का इजाफा हुआ है और वो अब 54वीं रैंकिंग में आ गई हैं, जबकि आयरलैंड की लेग स्पिनर कैरा मुरे को ICC महिला टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में 14 स्थान का इजाफा हुआ है और वो 94वें पायदान पर पहुंच गई हैं।

भारत महिला और इंग्लैंड महिला के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 13 सितंबर को डर्बी में खेला जाएगा। अभी तक इस तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। अगर मेजबान इस मुकाबले को जीत जाती है तो वो सीरीज अपने नाम कर लेगी, वहीं भारतीय महिला टीम के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

close whatsapp