स्काॅटलैंड ने जिम्बाब्वे में होने वाले वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए की टीम की घोषणा, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह  - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्काॅटलैंड ने जिम्बाब्वे में होने वाले वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए की टीम की घोषणा, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह 

क्वालिफायर मुकाबलों में वर्ल्ड कप सुपर लीग वाले प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी स्काॅटलैंड

Scotland Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Scotland Cricket Team (Image Credit- Twitter)

स्काॅटलैंड क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे में होने वाले वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबलों के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो रहा है। तो वहीं इस वर्ल्ड कप के लिए 10 टीमों का चयन हो चुका है, जबकि बाकी टीमों के बीच 2 स्थानों के लिए क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे।

तो वहीं हाल में ही वर्ल्ड कप सुपर लीग में स्काॅटलैंड ने कुछ कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी इस फाॅर्म को स्काॅटलैंड जिम्बाब्वे में होने वाले क्वालिफायर मुकाबलों में भी इस्तेमाल करना चाहेगी। दूसरी ओर इन क्वालिफायर मुकाबलों के लिए टीम की घोषणा होने के बाद टीम के अंतरिम कोच डग वाटसन ने कहा-

मुझे लगता है कि टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संयोजन है जो कुछ समय से हमारे लिए खेल रहे हैं। टीम में रिकी व जाॅर्ज के साथ जैक जैरविस और क्रिस मैकब्राइड जैसे कुछ शानदार रोमांचक खिलाड़ी मौजूद हैं।

साथ ही उन्होंने जिम्बाब्वे में होने वाले क्वालिफायर मुकाबलों के लिए कहा- जिम्बाब्वे में यह एक शानदार अवसर रहा है और इन क्वालिफायर मुकाबलों के लिए हमने जिन खिलाड़ियों को चुना है वो वास्तव में काफी उत्साहित हैं। लेकिन उन्हें पता है कि यह चुनौती कठिन होने वाली है।

वाटसन ने आगे कहा- वहां (जिम्बाब्वे में) सर्दियों की शुरूआत हो रही है। हो सकता है वहां स्पिन को अधिक मदद मिले। लेकिन हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं होगा कि हम वहां की स्थितियों को अपनाए और उस तरह से खेले, जिस तरह से हम खेलना चाहते हैं।

स्काॅटलैंड की क्वालिफायर मुकाबलों के लिए 15 सदस्यीय टीम:

रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्राॅस, अलसडायर एवांस, क्रिस ग्रीव्स, जैक जार्विस, माइकल लीस्क, टाॅम मैंकनटोश, क्रिस मैकब्राइड, ब्रेंडन मैकमुलान, जाॅर्ज मुन्से, अडायर्न नील, साफयान शरीफ, क्रिस सोल, हम्जा ताहिर, मार्क वाॅट।

close whatsapp